राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत छोटा अखबार। राष्ट्रीय राजमार्र्ग 58 पर टैंकर और वैगनार कार में हुई टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों मृतक करीब 25 से 35 वर्ष के हैं। टक्कर होने के बाद टैंकर वैगनार कार को करीब पच्चीस फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पैट्रोलिंग की टीम और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पंहूच कर मृतकों के शवों को राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या चार बताई जा रही है। जिनमें वासुदेव पुत्र श्यामलाल वैष्णव, अमित पुत्र ललित कुम्हार, रविदास पुत्र भंवरलाल वैष्णव और संजय कुमार के नाम सामने आ रहे है।