Posts

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत

Image
  राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क हादसे में हुई 4 लोगों की मौत छोटा अखबार। राष्ट्रीय राजमार्र्ग 58 पर टैंकर और वैगनार कार में हुई टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों मृतक करीब 25 से 35 वर्ष के हैं। टक्कर होने के बाद टैंकर वैगनार कार को करीब पच्चीस फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पैट्रोलिंग की टीम और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पंहूच कर मृतकों के शवों को राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या चार बताई जा रही है। जिनमें वासुदेव पुत्र श्यामलाल वैष्णव, अमित पुत्र ललित कुम्हार, रविदास पुत्र भंवरलाल वैष्णव और संजय कुमार के नाम सामने आ रहे है।

जयपुर में नगर निगम ने 104 पदों की निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 24 जून 2022।

Image
 जयपुर में नगर निगम ने 104 पदों की निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 24 जून 2022।   छोटा अखबार। जयपुर नगर निगम ने इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर एवं शहरी रोजगार सहायक के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है।  निगम द्वारा जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। भर्ती के तहत कुल 104 रिक्त पद भरे जाएंगे।योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर 24 जून 2022 तक कार्यालय नगर निगम जयपुर हैरिटेज, जलेबी चौक, बड़ी चौपड, जयपुर पर आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के प्रारंभिक तिथि : 08 जून 2022 और अंतिम तिथि : 24 जून 2022 है। भर्ती अधिसूचना लिंक               डाउनलोड करें अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट www.jaipurmcheritage.org पर विजिट करें।

प्रदेश में जिप्सम की दिशा में विभाग के बढ़ते कदम है

Image
  प्रदेश में जिप्सम की दिशा में विभाग के बढ़ते कदम है छोटा अखबार। राज्य में जिप्सम मिनरल के डीलर्स के पंजीयन और ईटीपी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिवमाइंस, पेट्रोलियम व पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि देश में जिप्सम के सर्वाधिक भण्डार राजस्थान में हैं। तिलहन, दलहन और गेहूं की पैदावार को बढ़ाने के लिए जिप्सम का उपयोग क्षारीय भूमि सुधार और भूमि के पोषक तत्व के रूप में प्रमुखता से किया जाता है। इसके साथ ही अन्य उद्योगों में भी जिप्सम की मांग है। एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू व नागौर आदि में करीब एक हजार मिलियन टन से भी अधिक के जिप्सम के भण्डार है। सामान्यतः सतही होने के कारण सतह से तीन मीटर गइराई तक जिप्सम के खनन को गैर खनन गतिविधि घोषित होने से इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति की भी आवश्यकता नहीं है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत जिप्सम की खरीद, बिक्री, भण्डारण, वितरण या प्रसंस्करण, डीलरशीप के लिए ऑनलाइन पंजीयन व ईटीपी की व्यवस...

दौसा जिले के पीपल खेड़ा थर्माकोल गोदाम में लगी आग

Image
दौसा के थर्माकोल गोदाम में लगी आग, 5 मजदूर फंसे होने की आशंका। शनिवार सुबह  3 बजे अचानक लगी आग।  दौसा में एक थर्माकोल के गोदाम में अचानक आग लगन से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अंदेशा है कि गोदाम में 5 मजदूर फंसे हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन, बताया गया कि देर रात तक 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे। घटना जिले के महुवा इलाके के पीपलखेड़ा गांव के पास की है। शनिवार सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 500 मीटर दूर तक लपटें दिखाई दी। घटना के बाद दौसा, बांदीकुई, अलवर, हिण्डाैन समेत जयपुर से भी फायर ब्रिगेड पहुंची है। आग को बढ़ता देख जयपुर से 3 फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। मौके के हालात को देखते हुए कलेक्टर कमर चौधरी व एसपी राजकुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं। गोदाम में रखा कंटेनर भी जला एहतियात के तौर पर गोदाम के आस-पास एंट्री बंद कर दी गई है। करीब 4 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बालाहेड़ी चौकी के एएसआइ हरिराम मीणा ने बताया कि 4-5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। गोदाम  के भीतर ...

12वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी के अवसर

Image
 12वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी के अवसर छोटा अखबार। यदि आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिये सुनहरा मौका है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इसके तहत हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि - 7 जुलाई 2022 है। कुल 286 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन itbpolice.nic.in पर जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के और ऑनलाइन आवेदन के लिये @recruitment.itbpolice.nic.in का उपयोग कर सकते हैं।

प्रदेश में होगी 189 इंजीनियरों की भर्ती

Image
 प्रदेश में होगी 189 इंजीनियरों की भर्ती छोटा अखबार।    प्रदेश में राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, ने आधिकारिक वेबसाइट @ rsmssb.rajasthan.gov.in पर एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग विषयों में जूनियर इंजीनियर के 189 पदों के लिए 03 जून 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जिन लोगों के पास एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री है, वे इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 07 जून 2022 से 06 जुलाई 2022 तक rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, के जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन एक लिखित परीक्षा और अन्य आधार पर किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। 

भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत

Image
  भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत छोटा अखबार। मीडिया सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित 6 लोगों को सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत महावीर नगर पुलिस थाने में तलब होने के नोटिस जारी हुये थे। लेकिन विधायक सहित किसीने भी थाने में उपस्थित दर्ज नहीं कराई।  मेघवाल के वकील राजेश अड़सेला ने पत्रकारें को कहा कि कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई की। इसके बाद न्यायलय ने विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को 13 जून तक गिरफ्तार नहीं करने के आदेश दिए हैं। वहीं अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 13 जून निर्धारित कर केस डायरी सहित अनुसंधान अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया है। आपको बता दें कि पांच साल पहले महावीर नगर थाने के सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोड़ने की धमकी देने के मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल उनके पति नरेन्द्र सहित नौ लोगों पर लगा आरोप प्रमाणित पाया गया।