प्रदेश के 400 बीएड कालेजों मे प्रवेश पर रोक
प्रदेश के 400 बीएड कालेजों मे प्रवेश पर रोक छोटा अखबार। एनसीटीई ने 3 मई, 2022 को एक सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की थी। सूचना के अनुसार सभी बीएड कॉलेजों को परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट यानि की पीएआर भरना जरूरी था। लेकिन प्रदेश के करीब 400 बीएड कॉलेजों ने पीएआर नहीं भरी। इस कारण ऐसे कॉलेजों को सत्र 2022-23 में विद्यार्थी आवंटित नहीं किए जाने और शून्य सत्र कहने की बात कही थी। उपरोक्त सार्वजनिक सूचना में यह भी प्रकाशित था कि इसके बाद भी (पीएआर नहीं भरी) सुधार नहीं किया गया तो बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। वहीं एनसीटीई के इस आदेश के खिलाफ बीएड कॉलेजों के संचालक सर्वोच्च न्यायालय तक गए लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी कि शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इस कारण प्रदेश के करीब 400 निजी कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र मैं विद्यार्थी आवंटित नहीं किए जाने और 0 सत्र कर देने से इन बीएड कॉलेजों में पीटीईटी 2022 के विद्यार्थी भी आवंटित नहीं होने की आशंका है। आपको बतादें कि पीएआर बीए...