Posts
प्रदेश में 5 माइंस ब्लॉक्स होंगे तैयार। ब्लॉक्स से 48354 करोड़ की होगी संभावित आय।
- Get link
- X
- Other Apps
प्रदेश में 5 माइंस ब्लॉक्स होंगे तैयार। ब्लॉक्स से 48354 करोड़ की होगी संभावित आय। भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़ और राजसमंद में कॉपर, गोल्ड, लेड, जिंक और सिल्वर के 5 ब्लॉक्स होंगे तैयार, नीलामी से 50 साल में 48354 करोड़ की आय संभावित छोटा अखबार। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि राज्य के भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़ और राजसमंद जिले में कॉपर, गोल्ड, लेड, जिंक और सिल्वर के ब्लॉक्स तैयार करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉक्स को तैयार कराने परड्रिलिंग और अन्य कार्यों पर 39 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह समस्त राशि नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट फण्ड से व्यय की जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के उपलब्ध खनिज संपदा के पूर्वेक्षण एवं अंवेषण कार्य को गति देने के लिए राजस्थान राज्य खनिज अंवेषण ट्रस्ट आरएसएमईटी सें आरधारभूत संरचना और तकनीकी अपग्रेडशन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। अब आरएसएमईटी द्वारा भारत सरकार के नेशनल मिनरल एक...
विशाल चतुर्वेदी बने जिलाध्यक्ष
- Get link
- X
- Other Apps
विशाल चतुर्वेदी बने जिलाध्यक्ष छोटा अखबार। पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार विशाल चतुर्वेदी को कॉउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट सीजे के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने करौली जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने जारी नियुक्ति पत्र में पत्रकारों के हित में कार्य करने और संगठन के विस्तार को लेकर जिला कार्यकारणी के गठन करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होन ने अवगत कराया कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2015 में कॉउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट सीजे संगठन की शुरुआत की गई और कई मुद्दों जिनमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने जैसे मुख्य विषय पर सक्रियता से कार्य किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पर प्रदेशाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन का कार्य विस्तार और प्रेस क्लब के लिए भूखंड उपलब्ध कराने जैसे मांगो को पुरजोर तरीके से रखने की मांग की है
हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष।
- Get link
- X
- Other Apps
हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष। छोटा अखबार। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान धानका महासभा ने श्रीमती हेमलता किरार को नियुक्त किया है। महासभा के महासचिव राजेन्द्र डाबी ने कहा कि श्रीमती हेमलता किरार की नियुक्ति समाज की महिलाओं में शिक्षा और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर समाज को मजबूत करेगा। जोधपुर धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमती किरार की नियुक्ति से समाज की महिलाओं का सर्वागींण उत्थान होगा। नव नियुक्त महिला प्रदेशाध्यक्ष ने धानका महासभा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज के विकास और महिलओं के उत्थान के लिये काम करूंगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।
- Get link
- X
- Other Apps
श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव। छोटा अखबार। श्री धाकड़ समाज समिति की महिला प्रकोष्ठ ने महिला सम्मान दिवस और फागोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर कई महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्य्क्ष महेश धाकड़ ने कि समाज में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिये महिला विंग बनाई गई है। जिसकी अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा धाकड़ को बनाया है।उन्होंने कहा कि हमने समाज की सक्रिय महिलाओं का एक ग्रुप बनाया है जो आपस मे चर्चा करके सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। आयोजन में होऊजी गेम, फूलों की होली के साथ फाल्गुनी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर धाकड़ वीमेन 2022 का अवार्ड लकी ड्रा निकाला गया जिसमें श्रीमति गीता धाकड़ विजयी हुई। अयोजन में डॉ शर्मिला धाकड़, श्रीमती मेघा धाकड़, डॉ ललिता धाकड़, श्रीमति दीपिका धाकड़, श्रीमति मीना धाकड़, श्रीमति रूपल धाकड़, श्रीमति नीता धाकड़, श्रीमति ज्योति धाकड़ सहित समाज की कई महिलाओं ने भाग लिया।