31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध।
31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध। फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक हुई संपन्न। बैठक में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आरटीओ से सम्बंधित सभी सेवाएं 31 मई तक ई-मित्र से जोड़ना सुनिश्चित करें छोटा अखबार। वाहनों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट से सम्बंधित आमजन से जुड़े सभी कार्य ऑनलाईन होकर 31 मई तक सिटीजन पोर्टल पर भी ऑनलाइन कर उन्हें ई-मित्र से जोड़ा जाए। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने यह निर्देश परिवहन भवन में फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। श्री ओला ने कहा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की आम जनता से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन होकर ई-मित्र केन्द्रों से जुड़ जाने पर लोगों को आरटीओ कार्यालयों में पहुंच कर ज्यादा औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी। समीक्षा बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने विभाग की सभी सेवाओं को 31 मई तक आवश्यक रूप से ई-मित्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सूचना प्रोद्योगिकी औ यातायात विभाग को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थियों का ...