Posts
किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया
- Get link
- X
- Other Apps
किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया सीकर के श्रीमाधोपुर से एक किन्नर का नागौर जिले के कुचामन सिटी में अगवा कर ले जाकर मारपीट करने और सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि काजू भाई सहित अन्य किन्नरों ने उसके साथ कई युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य के लिये दबाव बनाकर जबरन देह शोषण करवाया। आरोप है कि ढाई माह पूर्व आरोपियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका श्रीमाधोपुर से अपहरण करवाया। कार में हाथ पैर बांधकर पटक दिया और मुँह में कपड़ा ठूंस मारपीट की। साथ ही 25000 रुपये की नकदी और सोने की चेन छीन ली वहीं मारने की भी धमकी दी। इसके बाद कपड़े फाड़ दिए और गंजा करने के बाद निर्वस्त्र घुमाया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए खाटू श्याम जी के एक होटल में ले गए जहां उसे नग्न कर फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर वह रींगस थाने पहुंची और पुलिस को पीड़ा बताई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर...
सत्ता की मलाई चाटने के बाद भी जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी का इतना गुस्सा।
- Get link
- X
- Other Apps
सत्ता की मलाई चाटने के बाद भी जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी का इतना गुस्सा। पीएम मोदी और सचिन पायलट को कोसने की काबिलियत नहीं होती तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तीन तीन यूनिवर्सिटीज का वाइस चांसलर नहीं बनाते। ईमानदार तो रिटायर आईएएस जीएस संधु भी हैं जो अब मात्र एक रुपए के मासिक वेतन में गहलोत सरकार के सलाहकार हैं। S.P.MITTAL ========== इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिन्दी दैनिक जनसत्ता अखबार के पूर्व संपादक ओम थानवी इस बात से बेहद गुस्से में हैं कि राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने उनके सरकारी बंगले पर होने वाले 20 लाख रुपए की राशि पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जवाब में थानवी का कहना है कि मैं जयपुर में अपने बेटे के अपार्टमेंट में रह रहा हंू। 20 लाख रुपए में से एक धेला भी खर्च नहीं किया गया है। जब नए सरकारी बंगले में जाऊंगा तो आपको (राजेन्द्र राठौड़) को बता दूंगा। आपके फोन नम्बर मेरे पास हैं। थानवी ने अपने गुस्से में यह माना कि उन्हें सुसज्जित बंगला उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। थानवी का यह गुस्सा समझ से परे हैं क्योंकि थान...