Posts

देश में शराब की होम डिलीवरी हुई शुरू

Image
देश में शराब की होम डिलीवरी हुई शुरू छोटा अखबार। कोविड—19 के कारण जारी तालाबंदी के तीसरे चरण में शराब की छूट से देश में सामाजिक दूरी भंग होने के डर से अब शराबी के घर शराब पहुंचाने के आदेश दिये जाने का मामला सामने आया है। समाचार सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार, 6 मई को शराब की होम डिलीवरी आदेश कर दिये है। स्टेट बेवरजेस कॉर्पोरेशन ने एक वेबसाइट शुरू कर 21 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ऑर्डर करने के लिए कहा है। इसके लिये पहले शराबी को अपना पंजीकरण करवाना होगा। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह कदम शराब की दुकानों पर भीड़ को रोकने के लिये उठाया है। भीड़ एकत्रित होने से सामाजिक दूरी भंग होने का अंदेशा है।

कृषि उपज पर वसूला जाएगा 2/— प्रति सैकडा, अधिसूचना जारी

Image
कृषि उपज पर वसूला जाएगा 2/— प्रति सैकडा, अधिसूचना जारी छोटा अखबार।  राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से 1-1 हजार करोड कुल 2 हजार करोड का ऋण क्रमशः ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स एंव पंजाब नेशनल बैंक से राज्य सरकार की प्रतिभूति एवं ब्याज व मूलधन के पुनर्भुगतान की वचनबद्धता के आधार पर लिया गया है। इस राशि में से 1500 करोड रुपए कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए हस्तान्तरित किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है।   प्रमुख शासन सचिव कृषि नरेशपाल गंगवार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 5 मई को अधिसूचना जारी कर मण्डी क्षेत्र में लाई गई या क्रीत-विक्रीत की गई कृषि उपज पर मण्डी समितियों द्वारा 2 रुपए प्रति सैकडा की दर से कृषक कल्याण फीस उद्ग्रहित किये जाने के प्रावधान किये गये है। संकलित फीस राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कृषक कल्याण कोष में जमा होगी, जिसका उपयोग केवल कृषक कल्याण की गतिविधियों-योजनाओं के संचालन के लिए किया जाएगा।   प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के परिवर्तित बजट में किसानों के लिए Ease of Doing Bus...

देश में शराब की बिक्री प्रारम्भ करना घी में आग डालना

Image
देश में शराब की बिक्री प्रारम्भ करना घी में आग डालना   छोटा अखबार। देश में फैली कोरोना महामारी में सरकार द्वारा शराब की बिक्री प्रारम्भ करना घी में आग डालने जैसा प्रयास है। राजस्थान में शराबबंदी आंदोलन के हस्ताक्षर रहे सावदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यव्रत सामवेदी ने सरकार से अपील की है कि शराब बिक्री पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री खोल कर घरेलू हिंसा के मामलों के बढ़ने के साथ ही अपराथों में इजाफा होगा। इस महामारी में बार-बार विशेषज्ञों का कहना है कि इम्यूनिटी बनी रहनी आवश्यक है ऐसे में शराब की बिक्री सरकार के कोरोना महामारी से लड़ने के प्रयासों में पलीता न लगा दे। देश भर की आर्य समाज इस आदेश का विरोध करती है।

आंधी,बारिश से जयपुर डिस्काॅम को 6.58 करोड़ की हुई आर्थिक हानि

Image
आंधी,बारिश से जयपुर डिस्काॅम को 6.58 करोड़ की हुई आर्थिक हानि   छोटा अखबार। प्रदेश में 3 व 4 मई को आई आंधी व बरसात से जयपुर डिस्काॅम के विद्युत तंत्र को भारी नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में पोल व ट्रांसफार्मर  गिर जाने व क्षतिग्रस्त होने से 1325 गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। डिस्कॉम के कर्मचारी व अभियंताओं ने युद्ध स्तर पर कार्य कर जयपुर, भरतपुर, करौली और धौलपुर के अधिकांश क्षेत्रों की लाइनें मंगलवार की शाम तक चालू कर दी गई है। अन्य क्षेत्रों में भी आपूर्ति सामान्य करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।     जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता के अनुसार प्रदेश में आई आंधी व बरसात से 33 केवी के कुल 41 फीडर व 11 केवी के 763 फीडर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनके लगभग 7 हजार पोल और 1400 वितरण ट्रांसफार्मर गिर कर क्षतिग्रस्त होने से जयपुर डिस्कॉम को लगभग 6 करोड़ 58 लाख रुपए की आर्थिक हानि हुई है। गुप्ता का कहना है कि 3 मई से ही विद्युत  कर्मचारी और इंजीनियर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं  लेकिन लॉक डाउन के चलते संसाधनों की कमी के कारण काफी परेशानी ...

केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता को दी बड़ी राहत

Image
केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता को दी बड़ी राहत छोटा अखबार। केन्द्र सरकार ने तालाबंदी में जनता का विशेष ध्यान रखते हुए मंगलवार रात पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है, ताकि उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद आम जनता को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी लाभ नहीं मिल पाए। दुसरी ओर ताला बंदी में बर्बाद जनता महंगा ईंधन खरिदने को मजबूर हो और सरकार के खाली खजाने में कुछ बढोतरी हो।  आप को बता दे कि विश्व में कोविड—19 महामारी संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियों के थमने और आवागमन बंद रहने से ईंधन मांग में करीब 70 प्रतिशत तक की गिरावट रही। मांग नहीं होने कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रभावित हुई है। जिसके कारण कच्चे में तेल प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। कच्चे तेल में यह गिरावट 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ा उठाव आया है और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। सरकार के फैसले का सीधा असर जनता पर पड़ेगा। पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े लोगो का कहना है कि तालाबंदी से पेट्रो...

प्रदेश के जिलों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर —स्वास्थ्य मंत्री

Image
प्रदेश के जिलों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर —स्वास्थ्य मंत्री छोटा अखबार।   500 या 1 हजार बैडेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। रोगियों को तनाव मुक्त करने के लिए टेलीविजन या म्यूजिक की भी व्यवस्था की जाएगी।सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर का चयन और प्रबंधन का जिम्मा संबंधित जिला कलक्टर को दिया गया है। कलक्टर द्वारा समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें जिला कलक्टर, चिकित्सा विभाग, लेखा शाखा, नगर निगम या नगर पालिका या पंचायत समिति का प्रतिनिधि शामिल होगा।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रदेश में एडवांस प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार 500 या 1 हजार बैडेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इन दिनों लगभग 70 प्रतिशत पॉजीटिव केसेज में या तो हल्के लक्षण या लक्षण ही नहीं पाए जा रहे हैं। ऎसे केसेज की देखभाल के लिए प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इस बारे में विस्तृत गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है।...

प्रशासन ने मजदुर को शौचालय में किया क्वांरटीन 

Image
प्रशासन ने मजदुर को शौचालय में किया क्वांरटीन  छोटा अखबार। कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसद क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर की फोटो सोशल पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो में एक मजदूर शौचालय में बैठकर खाना खाता हुआ दिख रहा है और उसकी पत्नी बगल में खड़ी है। खबर सूत्रों के अनुसार मामला गुना जिला के राघोगढ़ जनपद के टोडरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला देवीपुरा का है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर परिवार सहित राजगढ़ से देवीपुरा अपने गांव लौटा था जिसे स्थानीय प्रशासन ने शौचालय में क्वांरटीन कर दिया। वहीं दुसरी ओर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भैयालाल सहरिया प्रवासी मजदूर है और वह पत्नी व दो बच्चों सहित रात को अपने गांव देवीपुरा आया था। गांव में उसे किसी ने नहीं आने दिया तो वह स्कूल परिसर में चला गया। सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने 104 नंबर पर फोन कर पंचायत सचिव समेत कई अधिकारियों को सूचित किया।  तहसीलदार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तब उसी टीम ने पुलिस को सूचित किया। पंचायत सचिव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और स्कूल का कमरा खुलवाया और खाने का स...