भारतीय रेलवे ने टनल बनाकर महामारी में दिया अपना योगदान
भारतीय रेलवे ने टनल बनाकर महामारी में दिया अपना योगदान छोटा अखबार। भारतीय रेलवे ने कोविड19 महामारी में अपना योगदान देते हुए लोगो को सैनिटाइज करने के लिए डिसइनफेक्टेंट टनल का निर्ताण किया है। सेंट्रल रेलवे द्वारा तैयार किया यह टनल महाराष्ट्र के भुसावल लोको शेड में है। इस डिसइनफेक्टेंट टनल को सेंट्रल रेलवे ने महज दो दिन में बनाया गया हैं। समाचार सूत्रों अनुसार इस टनल से गुजरने पर नॉजेल स्प्रेयर से लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव होगा। इससे व्यक्ति महज तीन सेकेंड में सिर से लेकर पैर तक सैनिटाइज हो जाएगा। रेलवे ने इस टनल को मात्र 15,000 रुपये में बनाया है। यह डिसइनफेक्शन टनल 16 घंटों तक लगातार कार्य करेगी। इसके लिए दिन में केवल एक बार रिफिलिंग की जरूरत होगी।