कमलनाथ सरकार संकट में
कमलनाथ सरकार संकट में छोटा अखबार। मध्य प्रदेश सरकार के आठ विधायकों को गुड़गाँव के एक होटल में बाड़ा बंदी करने से कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता नजर आ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस विधायकों को बीजेपी ने जबर्दस्ती गुड़गाँव के एक होटल में रखा है। आठ विधायकों में चार कांग्रेस के,सपा-बसपा के एक-एक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने टीवी चैनलों पर ये दावा करते हुए बताया कि उनके चार विधायकों में से एक विधायक बिसाहुलाल सिंह ने फ़ोन कर कहा है कि उन्हें गुड़गाँव के आईटीसी मराठा होटल में जबर्दस्ती रखा गया है और बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। तरुण भनोट ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के दो मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह उस होटल के पास हैं लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया। भनोट ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और उसने होटल में पुलिस की तैनाती कर दी है। यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और वो हमारे दोनों मंत्रियों को होटल के भीतर नहीं आने दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी आरोप लगा...