Posts

मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री

Image
मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। बूंदी जिले के लाखेरी के पास मेज नदी हादसे में मृतकों का गमगीन माहौल में हजारों लोगों की मौजूदगी में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने मुख्यमंत्रीे सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 40-40 हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।  किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे चिकित्सा मंत्री व परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। बच्चों की परवरिश में परेशानी नहीं हो इसकी व्यवस्था की जायेगी।  चिकित्सा मंत्री महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पहुंचे और मेज नदी दुखांतिका में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित ईलाज के साथ विशेष टीम गठित कर निरन्तर देखभाल करने के निर्देश दिये। सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर दुखांतिका में...

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

Image
मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।  एसएमएस मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 11 विभिन्न स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने और ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निरोगी राजस्थान, अंगदान तथा रेयर डिजीज से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन भी किया।

सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव 

Image
सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव  छोटा अखबार। राजधानी दिल्ली के साथ गुजरात में भी लगातार तीसरे दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहा। पुलिस महानिरीक्षक आई के जडेजा रेंज अहमदाबाद के अनुसार आणंद जिले के खंभात कस्बे में भीड़ ने मंगलवार को सड़क किनारे बनी दो झोपड़ियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस घटना के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया। जडेजा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने रविवार और सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था। कई लोग मंगलवार की दोपहर गवरा चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। जडेजा के अनुसार खंभात कस्बे में स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स  की दो कंपनियां व राज्य रिजर्व पुलिस की चार कंपनियों को तैनात किया गया है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं दुसरी ओर खंभात में हुए सांप्रदायिक झड़पों के लिए भाजपा सरकार ने जनसांख्यिकीय बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि शहर के अशांत क्षेत्र अधिनियम लगाया जाएगा।...

दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह 

Image
दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह  छोटा अखबार। जहां एक और राज्य सरकार पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च करते हुए प्रतिवर्ष विभागवार जिम्मेदारी तय कर रही है और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं ला रही है, वहीं दुसरी ओर कुछ लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लाखों रुपए खर्च कर तैयार किए गए विशाल पेड़ अवैध कटाई की भेट चढ रहे हैं| मामला दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरोदा का है। ग्राम पंचायत के बीनावाला ग्राम में वन विभाग ने लगभग 10 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर करीब 70--80 बीघा जमीन पर सघन पौधारोपण किया गया था। उसके बाद लगभग 5 वर्ष तक वन विभाग ने उसकी सुरक्षा करते हुए नर्सरी को ग्राम पंचायत बोरोदा को सुपुर्द किया था। इसके बाद ग्राम पंचायत ने भी इसकी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मी भी लगाए जिससे नर्सरी दिनों दिन और भी ज्यादा सघन होती रही। नर्सरी के लिये लगाये सुरक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं देते हुए उन्हे हटा दिया। नर्सरी से सुरक्षाकर्मियों के हटते ही लाखों रुपए खर्च करके  तैयार नर्सरी अवैध कटाई की भेंट चढ गई।  इतादें कि इस न...

ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश

Image
ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश छोटा अखबार। भारत यात्रा पर आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर अमरीकी मीडिया की खबरो के अंश प्रस्तुत है ट्रंप की आव भगत के लिये नास्ते में परोसे गए ब्रोकली समोसे को खास जगह देते हुए अमरीकी अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने लिखा है कि ब्रोकली समोसा किसी को पसंद नहीं आया और ट्रंप ने भी हाथ नहीं लगाया।साबरमती आश्रम में ट्रंप के लिए बनाये खास समोसा में आलू मटर की जगह ब्रोकली और कॉर्न का मिश्रण इस्तेमाल किया गया था। लेकिन ट्रंप सहित अमरीका से आए किसी भी मेहमान को समोसा पसंद न​हीं आया।  वॉशिंगटन के वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर वेबसाइट लिखती है कि दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले लोकतंत्र के साथ सकारात्मक इंगेजमेंट का स्वागत किया जाना चाहिए। लेकिन,अगर ट्रंप भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखते हैं, जो कि वॉशिंगटन की इच्छा के अनुरूप कार्य करेगा, तो ये बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। वहीं अमरीकी मीडिया ग्रुप MSNBC ने लिखा है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति अपने दिखावे और उत्सव में यक़ीन रखते हैं और विदेशी अधिकारियों ने उनकी इस आत्ममुग्धता को सह...

नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री 

Image
नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के अवसर देने के लिए  सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड को तत्परता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के लिए कई महीनों तक इंतजार युवाओं के साथ अन्याय है। गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्तियों और प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति के लिए दूसरी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सभी लम्बित भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने तथा मौजूदा रिक्तियों के लिए नए विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आरएएस भर्ती परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती कैलेंडर जारी हो, ताकि प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियाें में देरी नहीं हो। विभिन्न न्यायालयों में वाद लम्बित होने के कारण 18 हजार 458 पदों पर भर्तियां लम्बित हैं। इन भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करन...

रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा

Image
रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा छोटा अखबार। करौली जिले में करणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर को शिक्षिका और शिक्षक के बीच झड़प हो गई। विद्यालय के व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा और वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी मीना के बीच तू तू, मैं मैं होते होते नौबत हाथापाई पर आ गई। इस बीच विद्यालय के बच्चों और स्टाफ ने बिना टिकट के तमाशा देखा। हालांकि बाद में स्टाफ ने  दोनों का बीच बचाव किया। टंटे की सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने  ले गई। थाने में चल रही सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर और थानाधिकारी होशियार सिंह ने दोनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। झगड़े का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है और ना ही किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार दोनो  के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामधन जाटव ने कहा कि दोनों के स्कूल में झगडऩे से माहौल खराब होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इस वाकये से जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है। वहीं दुसरी ओर प्राचार्य मिथलेश मीणा ने कहा क...