ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश
ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश छोटा अखबार। भारत यात्रा पर आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर अमरीकी मीडिया की खबरो के अंश प्रस्तुत है ट्रंप की आव भगत के लिये नास्ते में परोसे गए ब्रोकली समोसे को खास जगह देते हुए अमरीकी अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने लिखा है कि ब्रोकली समोसा किसी को पसंद नहीं आया और ट्रंप ने भी हाथ नहीं लगाया।साबरमती आश्रम में ट्रंप के लिए बनाये खास समोसा में आलू मटर की जगह ब्रोकली और कॉर्न का मिश्रण इस्तेमाल किया गया था। लेकिन ट्रंप सहित अमरीका से आए किसी भी मेहमान को समोसा पसंद नहीं आया। वॉशिंगटन के वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर वेबसाइट लिखती है कि दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले लोकतंत्र के साथ सकारात्मक इंगेजमेंट का स्वागत किया जाना चाहिए। लेकिन,अगर ट्रंप भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखते हैं, जो कि वॉशिंगटन की इच्छा के अनुरूप कार्य करेगा, तो ये बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। वहीं अमरीकी मीडिया ग्रुप MSNBC ने लिखा है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति अपने दिखावे और उत्सव में यक़ीन रखते हैं और विदेशी अधिकारियों ने उनकी इस आत्ममुग्धता को सह...