Posts

प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज 

Image
प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज  छोटा अखबार। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में तीन नगर निगमों में हाने वाले चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने रविवार को सांगानेर क्षेत्र से 20 से ज्यादा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव की प्रक्रिया को गति प्रदान की है। प्र देश के 6 नवगठित नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। दावे और आपत्तियां 24 फरवरी तक लिए जा सकेंगे। 23 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर नाम, जुड़वाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान लगाया गया था। राजपुरोहित ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं पाई गई। युवा ने नाम जुड़वाने के लिए अच्छी संख्या में आवेदन किए हैं। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च को किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में अप्रेल में चुनाव होंगे और इसी के लिए ये सारी तैयारियां चल रही है। जयपुर में 250 वार्ड बनाए जा रहे है और मार्च में इनकी आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। मेयर की लॉटरी निकाली जा चुकी है। जय...

राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के आॅनलाइन हुए मतदान

Image
राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के आॅनलाइन हुए मतदान छोटा अखबार। राजस्थान में प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के दो दिन से चल रहे आॅनलाइन मतदान में कुल साढे चार लाख में से 1 लाख 13 हजार 877 वोट डाले गए। चुनाव के नतीजे 27 और 28 फरवरी को आएंगे। चुनाव के लिए रविवार को मतदान पूरा हो गया है। मतदान के पहले दिन शनिवार को मात्र 17 हजार वोट पडे थे। मतदान की गति बेहद धीमी थी और इसे देखते हुए इसे शाम 7 बजे तक बढा दिया गया था। रविवार को मतदान में तेजी आई और वोट का आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हो पाया। चुनाव मतदान एप के जरिए किया गया है।  प्रदेश युवक कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य रूप से मुकाबला विधायक मुकेश भाकर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा, उमरदीन, सत्यवीर आलोरिया,राकेश मीणा और रोमा जैन के बीच हैं। वहीं प्रदेश महासचिव के दस पदों के लिए 60 से ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।

गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील, शांति धारीवाल ने

Image
गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील, शांति धारीवाल छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाउसिंग बोर्ड की 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम में  कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में शुरू से यही शिकायतें रहीं है कि इसमें क्वालिटी नहीं होती। अगर हाउसिंग बोर्ड के मकान या तो बनने नहीं चाहिए, अगर बनते हो तो उसमें क्वालिटी मेंटन होनी चाहिए। गहलोत ने कहा इससे हाउसिंग बोर्ड की प्रतिष्ठा जनता के बीच बनेगी। स्व. द्वारिका प्रसाद पुरोहित हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष थे, फ्रीडम फाइटर थे। मैंने उनको बहुत नजदीक से देखा है। 20 साल पहले मैं जब मुख्यमंत्री बना था तब हाउसिंग बोर्ड की स्थिति अच्छी नहीं थी। कई उतार चढ़ाव आए।पूर्ववर्ती सरकार ने इसके लिए कहा कि इसे बंद कर दो, पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यो कहा ये समझ से परे है। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त ने सरकार से कई बार ​अतिक्रमण और अवैध निर्णमाण पर कार्यवाही के लिये पावर मांगे है, इस पर गहलोत ने कहा कि अगर पावर दे दी तो हाउसिंग बोर्ड का हाल भी जेडीए जैसा हो जाएगा। जयपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार व्याप्त है। दो बिल्डिंग है उसमें एक को तोड़ें...

हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार 

Image
हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार  छोटा अखबार।  भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शनिवार को गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया था। बालिका ने बलात्कार की घटना से व्यथित होकर रविवार सुबह फंदा लगा खुदकुशी कर ली। आरोपी युवक अपने परिजनों के सहयोग से मौके से फरार हो गया। आरोपी बेंगलूरू में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। प्रकरण में मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है। वहीं दुसरी ओर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बेंगलूरू भेजी गई है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार शनिवार शाम को नाबालिग छात्रा गांव के पास खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने बलात्कार किया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन नाबालिग का भाई और ताऊ मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी युवक के परिजन भी पहुंच गए और उसे छुड़ाकर भाग दिया। बदनामी के डर से पीडि़ता के परिजनों ने घटना के संबंध में थाने में सूचना नहीं दी। रविवार सुबह नाबालिग ने घर के बाड़े में घटना से व्यथित होकर रस्सी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। नाबालिग ...

प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री

Image
प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में स्व. द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाउस फोर होमलेस स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकादास पुरोहित जी का सपना था। अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने इमानदारी से प्रयास किए और अपने बोर्ड अध्यक्ष के कार्यकाल में 50 शहरों में आम आदमी के लिए हजारों घर बनाए। उनकी योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वे लगातार अध्यक्ष पद पर बने रहे और विभिन्न सरकारों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं इसीलिए लगाई जाती हैं ताकि उनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले और वे भी कुछ कर दिखाने का संकल्प ले सकें। हमारे देश के संस्कार, संस्कृति एवं परम्पराओं को आने वाली पीढ़ियां नहीं भूलें इसके लिए हमें उन्हें इससे अवगत कराना होगा। हमारे स्वर्णिम इतिहास के बारे में उन्हें सही जा...

गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड

Image
गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड छोटा अखबार। सूरत में 10 महिलाओं को नौकरी के लिए एक अस्पताल में शारीरिक परीक्षण के नाम पर एक कमरे में बिना कपड़ों के खड़े रखा गया। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।  समाचार सूत्रों के अनुसार यह घटना 20 फरवरी को सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित सूरत नगरपालिका चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान अस्पताल में हुई। करीब 10 महिला ट्रेनी क्लर्कों को अस्पताल के प्रसूति रोग वॉर्ड में मेडिकल परीक्षण के लिए बिना कपड़ों के खड़ा रखा गया। एसएमसी कर्मचारी संघ ने आरोप लगाते हुए सूरत नगरपालिका आयुक्त बंचानिधि पाणि को शिकायत में कहा कि महिला चिकित्सकों ने अविवाहित महिलाओं की भी गर्भावस्था से जुड़ी जांच कीं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है जो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में मेडिकल कॉलेज की पूर्व डीन डॉ. कल्पना देसाई, सहायक नगरपालिका आयुक्त गायत्री जरीवाला और कार्यकारी अभियंता तृप्ति कलाथिया शामिल हैं।  प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद नियमों के अनुसार ट्र...

खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत

Image
खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत छोटा अखबार। जम्मू कश्मीर के ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर सुरिंदर मोहन  के अनुसार कोल्डबेस्ट-पीसी सीरप में डाइथिलीन ग्लाइकोल नाम के जहरीले तत्व के कारण उधमपुर जिले के बच्चों की मौत हुई है। मोहन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस सीरप के सैंपल जांच के लिए जम्मू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसिन और चंडीगढ़ के रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटीज भेजे गए हैं। वहीं कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) सुशील यादव का कहना है कि दवा का प्रोडक्शन रोक दिया गया है और हमने सभी जानकारी स्टेट ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी को दे दी है। जम्मू कश्मीर ड्रग कंट्रोलर लतिका खजुरिया ने कहा कि अभी हम रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हमें एक बार अंतिम रिपोर्ट मिलने दीजिए, इसके बाद ही हम पता लगा पाएंगे कि बच्चों की मौत का असल कारण क्या था। सीरप को बाजार से वापस ले लिया गया है। जम्मू के डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) रेणु शर्मा के अनुसार ये मौतें उधमपुर के रामनगर ब्लॉक में...