Posts

2019 में भाजपा को पांच राज्यों का झटका

Image
2019 में भाजपा को पांच राज्यों का झटका अनिल त्रिवेदी छोटा अखबार। साल 2019 सप्ताह बाद समाप्त होने जा रहा है। साल 2019 में मोदी की पुन: ताजपोशी हुई तो वहीं दूसरी ओर पांच राज्यों में गूगली भी। मोदी और शाह ने चुनावों में प्रचार के दौरान खुलकर सेना, हिन्दु, हिन्दुस्तान, धारा 370 और अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ज़िक्र किया। लेकिन शायद राज्य के लोगों को ये पसन्द नहीं आया और इसी कारण भाजपा को पांच राज्यों के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। भव्य राम मंदिर बनाने की बात कहकर झारखंड के मतदाताओं का मन मोहने की कोशिश की गई। लेकिन चुनाव नतीजे सामने आने के बाद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। मेरा मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेताओं ने देश में व्याप्त आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर जनता की समस्याओं को समझने की जगह राम मंदिर जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई और कहा गया कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर बनाया जाएग...

ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी

Image
ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी छोटा अखबार। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा नियमित रूप से पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों आदि का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे जिससे संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी हो सके और दूसरे ग्रामीणों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। जोशी ने समस्या समाधान के बारे में कहा कि ग्रामीण समस्या की प्रगति को जाने तथा यह पहचान करें कि यह समस्या किस स्तर की है और इस समस्या का समाधान कौन से कार्यालय से हो सकता है। जहां समाधान हो सके वही जाकर समस्या का समाधान करें तो निस्तारण की प्रक्रिया जल्द संपादित हो जाती है। जनसुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के हर युवा के पास स्मार्टफोन है तथा वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का भी एक ऑन...

पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा

Image
पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा छोटा अखबार। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शासन सचिवालय में पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। पशुओं के जरूरी टीके समय पर लगाने एवं नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भाधान कर उसका इनफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ (इनाफ) पर इन्द्राज करने और पशुओं के लिए आवश्यक सभी टीके समय पर लगाने के निर्देश दिए।  आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों का निर्धारित समय पर निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की जन घोषणा, बजट घोषणा, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पशुपालकों को प्रदान करने का आह्वान किया।

पुलिस लेगी जनता का सहयोग

Image
पुलिस लेगी जनता का सहयोग छोटा अखबार। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय राज्य में अपराधों के प्रति गंभीर है। प्रदेश में पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस मुख्यालय संजीदा है। पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों में अब राजस्थान पुलिस अनसुलझे व अनट्रेस मामलों में जनता का सहयोग लेने जा रही है। आमजन बिना भय के अपराधों की जानकारी पुलिस से साझा कर सके। इसके लिए राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर यह सुविधा प्रारम्भ की गई है। पोर्टल पर अपराध की सूचना दो विकल्प ​में दी जा सकती है। पहला प्रदर्शित अपराध के बारे में और दुसरा अन्य किसी भी अपराध के बारे में जानकारी साझा की जा सकती है।  डीजीपी ने बताया कि राज्य के वे मामले जो अभी तक अनसुलझे है ऐसे मामलों में आमजन के सहयोग की अपेक्षा में राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर अपराध सुलझाए नाम से एक लिंक बनाया है। जहां प्रदर्षित जघन्य अनसुलझे अपराध मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सकती है। इस लिंक में केवल प्रदर्शित केस संबंधी जानकारी प्रदान की जा सकती है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार,...

"शांति मार्च" के बाद अशोक गहलोत का सम्पूर्ण सम्बोधन

Image
"शांति मार्च" के बाद अशोक गहलोत का सम्पूर्ण सम्बोधन छोटा अखबार। शांति मार्च में भाग लेने आए तमाम हमारे साथियों, भाइयों और बहनों। इस ऐतिहासिक जगह पर जहां महात्मा गांधी का सानिध्य मिला हम सबको, यहां से अल्बर्ट हॉल तक अभी तक रेला चल रहा हो उसको क्या कहेंगे, उसको क्या कहेंगे। ये समझना पड़ेगा मोदीजी को, ये समझना पड़ेगा अमित शाह जी को, ये तानाशाही और फासिस्ट प्रवृत्ति से देश नहीं चलता है। देश चलता है लोकतंत्र में प्यार से, मोहब्बत से, भाईचारे से। बहुमत से आप कानून बना सकते हो, पर बहुमत से लोगों का दिल नहीं जीत सकते हो। सवाल इस बात का पैदा हो गया है, पूरे देश में आग लगी हुई है, 15 लोग तो खाली यूपी में मारे जा चुके हैं, 15 लोग किसे कहते हैं, आदमी का मरना किसे कहते हैं। 15 लोग खाली यूपी में और गोली खाली वहीं चली है जहां सरकार बीजेपी की है। पूना में 1 लाख लोग इकट्ठे हो गए, मुम्बई में हुए लाखों लोग इकट्ठे, आंध्रप्रदेश में हो गए हैदराबाद में, आज जयपुर में नजारा देखिए आप। मैं यहां खड़ा हूं मुझे जन सैलाब समंदर की तरह दिख रहा है। जो लोग आ रहे हैं अभी तक भी आ रहे हैं। लोग खड़े हैं, लोगों में...

लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी 

Image
लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी  छोटा अखबार। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने   कहा कि लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हम क्या खाना खाएंगे यह भी बीजेपी तय कर रही है। एयर इंडिया में आज से पहले कभी ऐसा नहीं था, अब सिर्फ़ शाकाहारी खाना मिलता है। वक्त आ गया है, हिंदुस्तान का लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हिंदुस्तान रहेगा हर आदमी एक साथ काम करेगा। अगर हिंदुस्तान का हर प्रांत एक साथ हो जाए बीजेपी कितने लोगों को जेल में भरेगी। यूपी में जब कल किसी की गोली में मौत हो गई तो यूपी के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि और गोली मारना चाहिए। इन्हें शर्म नहीं है। बनर्जी ने कहा कि प्याज़ का भाव दो सौ रुपये है। बेरोज़गारी बढ़ रहा है। इंडस्ट्री बंद हो रहे हैं। रुपये की कीमत गिर रही है, लेकिन सरकार सबको छुपाने के लिए एक बिल लेकर आ गई है। जो भी इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है उसे वो देशद्रोही बोल दे रहे हैं। ऐसा करने वाले आप कौन हैं? आज़ादी के समय बीजेपी नहीं थी फिर वो कैसे यह तय कर सकती है कि कौन देश का नागरिक रहेगा और कौन नहीं। आपकी पार्ट...

राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री

Image
राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरूवार को अजमेर के नांद गांव में 1.85 करोड़ की लागत से नवर्निमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में ऎतिहासिक विकास की शुरुआत हो चुकी है।राजस्थान में निरोगी राजस्थान अभियान शुरु किया गया है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को राइट टू हैल्थ यानि स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। हमारी चिकित्सा खासकर निःशुल्क दवा व जांच योजना पूरे देश में अव्वल है।