Posts

56 विभागों में होगी भर्ती, खिलाड़ियों को मिलेगा दो प्रतिशत आरक्षण - खेल राज्य मंत्री 

Image
56 विभागों में होगी भर्ती, खिलाड़ियों को मिलेगा दो प्रतिशत आरक्षण - खेल राज्य मंत्री  छोटा अखबार। खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि प्रदेश में अब खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब की नई कहावत चरितार्थ होने जा रही है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी राज्य सरकार की नौकरियों में खेल कोटे के 2प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस तरह का कदम उठाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। चांदना नागौर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। चांदना ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ही 2 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार के 56 विभागों में जो भी नई भर्ती होगी उसमें खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। स...

हमारा लक्ष्य, बीमार ही नहीं पड़े — मुख्यमंत्री

Image
हमारा लक्ष्य, बीमार ही नहीं पड़े — मुख्यमंत्री   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावीर कैंसर अस्पताल में नई मशीनों के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश को स्वास्थ्य से जुड़े सभी मानकों मेें प्रथम स्थान दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश में ऎसा माहौल तैयार करने का है कि लोग रोगों के बारे में जागरूक रहें और बीमार ही नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया जा रहा है। जब हर एक व्यक्ति और हर एक परिवार का सहयोग मिलेगा तभी निरोगी राजस्थान अभियान सफल होगा। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और जनसांख्यिकी के लिहाज से यह संभव है कि राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनाए। यदि हम सब लोग संकल्प लें, तो जनभागीदारी से यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सफल होगा और 'स्वस्थ राजस्थान' का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भी बड़ी भूमिका है। अपने पूर्व कार्यकाल में हमने निजी क्षेत...

चार महीने में बनेगा राम मंदिर — अमित शाह

Image
चार महीने में बनेगा राम मंदिर — अमित शाह छोटा अखबार। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में चार महीने के अंदर आसमान छूता राम मंदिर बनेगा। ये बात गृह मंत्री ने झारखंड में चुनावी रेलियों को कहा। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर फैसला दिया इससे राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। सौ साल से ज़्यादा वक्त से चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया। कांग्रेस ने मामला अटकाए रखने की साजिश की। कपिल सिब्बल ने इस साल सुनवाई रोकने की कोशिश की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनपर ध्यान नहीं दिया और एकमत से फैसला दिया। अब अयोध्या में चार महीने के अंदर आसमान छूता राम मंदिर बनेगा।

प्राणभूत भाषाहै संस्कृत - राज्यपाल

Image
प्राणभूत भाषा है संस्कृत - राज्यपाल          छोटा अखबार। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मदाऊ गांव स्थित जगदगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भारतीयों की प्राणभूत भाषा है। इसमें मनन, चिंतन, गवेशण और अनूभूति समन्वित है। संस्कृत को आज के परिवेश के अनुरूप रोजगारपरक बनाया जाये। राज्यपाल ने समारोह में कई लोगों को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की। मिश्र ने छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और उपाधियां भी प्रदान की । समारोह में उपस्थित जनों को संविधान की प्रस्तावना और मूल कत्र्तव्यों का वाचन करवाया। छात्र-छात्राओं की वाणी मधुर बने, वे तेजस्वी हो तथा जीवन का कठिन मार्ग भीे सरल एवं सहज बनने का राज्यपाल ने आशीर्वाद दिया। राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय एक गुरुकुल जैसा है। यह संस्थान संस्कृत के क्षेत्र में प्राचीन भारत के तक्षशिला एवं नालन्दा विश्वविद्यालय जैसी ख्याति प्राप्त करे। 

देश में फास्टैग लागू

Image
देश में फास्टैग लागू छोटा अखबार। राजस्थान ही नही देश के सभी नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर रविवार से फास्टैग लागू हो गया है। हालांकि प्रत्येक टोल प्लाजा पर कैश की अलग से लेन है। कैश लेन में वाहनों की कतार देखने को मिली। बिना फास्टटैग लगे वाहन टोल प्लाजा पर लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं जिन वाहनों में फास्टैग लगा था वे सिस्टम के रीड करते ही तुरंत फास्टैग वाली लेन से निकल गए। फास्टैग की वजह से वाहन चालकों को कई समस्या से गुजरना पड़ रहा हैं। यहां फास्टैग लोगों को रास नहीं आ रहा। कमोबेश फास्टैग की लाइन ज्यादातर खाली नजर आई। वहीं नकद भुगतान वाली लाइन पर वाहनों की कतारें लंबी दिखी। जिन लोगों के वाहनों पर फास्टैग थे उनको भी आगे वाले वाहन चालकों की गलती के कारण समस्या का सामना करना पड़ा।  किसी का फास्टैग काम नहीं कर रहा तो किसी के खाते में बैलेंस नहीं होने के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी के साथ समय भी खराब करना पड़ा। कई लोग गलत लैन में जा घुसे। जिससे वाहन चालकों से दोगुनी राशि वसूली की गई।

जयपुर को नये स्टेडियम की सौगात जल्द — गहलोत

Image
जयपुर को नये स्टेडियम की सौगात जल्द — गहलोत छोटा अखबार। आरसीए की हुई साधारण सभा में अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि जयपुर में जल्द ही नया स्टेडियम बनेगा। नए स्टेडियम के लिए जगतपुरा, बगरू और दिल्ली रोड के चौप गांव में जगह देखी गई है। उदयपुर मे भी जगह तलाशी जा रही है। उन्होने कहा कि जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बीसीसीआई पदाधिकारियों से बातचीत हुई है। अगले साल नए शिड्यूल में मैच आने की संभावना है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट को बढावा देने में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जोधपुर में आइपीएल मैच के सवाल पर वैभव ने बताया कि अभी जोधपुर के स्टेडियम का निर्माण बाकी है। जोधपुर का स्टेडियम अभी बीसीसीआई के नियमों में नही आ रहा है। 

पांच करोड़ रूपये खर्च होंगे सचिवालय पर

Image
पांच करोड़ रूपये खर्च होंगे सचिवालय पर छोटा अखबार। राजस्थान शासन सचिवालय अब आधुनिक रूप में नजर आएगा। कार्मिक विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। सचिवालय के आधुनिकीकरण पर पांच करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में सचिवालय के आधुनिकीकरण के लिए पांच करोड़ रुपए बजट आवंटित करने की बात कही थी। मुख्य सचिव ने भी कार्मिक विभाग को इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आधुनिकीकरण के तहत सचिवालय के स्वागत कक्ष को आधुनिक बनाया जाएगा। स्वागत कक्ष में बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। आगुंतकों के प्रवेश के लिए आईडी ली जाएगी।पर्ची के साथ ही फोटो स्कैन होगी। सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाएंगे सचिवालय के पश्चिमी द्वार जहां से सीएम गहलोत सहित मंत्रियों की एंट्री रहती है उसको भी चौड़ा किया जाने की बात हो रही है।