जयपुर को नये स्टेडियम की सौगात जल्द — गहलोत
जयपुर को नये स्टेडियम की सौगात जल्द — गहलोत छोटा अखबार। आरसीए की हुई साधारण सभा में अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि जयपुर में जल्द ही नया स्टेडियम बनेगा। नए स्टेडियम के लिए जगतपुरा, बगरू और दिल्ली रोड के चौप गांव में जगह देखी गई है। उदयपुर मे भी जगह तलाशी जा रही है। उन्होने कहा कि जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बीसीसीआई पदाधिकारियों से बातचीत हुई है। अगले साल नए शिड्यूल में मैच आने की संभावना है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट को बढावा देने में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जोधपुर में आइपीएल मैच के सवाल पर वैभव ने बताया कि अभी जोधपुर के स्टेडियम का निर्माण बाकी है। जोधपुर का स्टेडियम अभी बीसीसीआई के नियमों में नही आ रहा है।