Posts

यूएसबी कंडोम का प्रयोग कब

Image
यूएसबी कंडोम का प्रयोग कब जयपुर छोटा अखबार  ! सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने में उपलब्ध इन यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल साइबर अपराधी हमारे सबसे संवेदनशील डेटा को चुराने के लिए कर सकते हैं. इससे बचने के लिए बाज़ार में कथित यूएसबी डेटा ब्लॉकर्स लाए गए हैं, जिन्हें "यूएसबी कंडोम" का नाम दिया गया है! ये "कंडोम" वास्तविक कंडोम की तरह लेटेक्स नहीं होते हैं, लेकिन यह आपको सामान रूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं! यह आपको 'जूस जैकिंग' से बचाते हैं!     'जूस जैकिंग' एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट के ज़रिए आपके मोबाइल को संक्रमित किया जाता है और आपके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है, जो आपकी निजी जानकारी को साइबर अपराधी तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं! इस बारे में नवंबर के शुरुआती सप्ताह में ल्यूक सिसक ने चेतावनी दी थी. ल्यूक अमरीक में लॉस एंजिल्स काउंटी के अभियोजक के कार्यालाय में सहायक हैं! 'यूएसबी कंडोम' छोटे यूएसबी एडॉप्टर की तरह होते हैं, जिनमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट होते हैं. यह एडॉप्टर मोबाइल को पावर सप्लाई तो करता है ले...

किस ओर जा रही है भारत की अर्थव्यवस्था

Image
किस ओर जा रही है भारत की अर्थव्यवस्था छोटा अखबार। भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुमानित जीडीपी की वृद्धि दर में एक बार फिर कटौती कर दी ! केंद्रीय बैंक ने अपनी मुद्रा नीति में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी विकास दर का अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है ! इससे पहले सरकारी एजेंसी सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑफ़िस (सीएसओ) ने भी बीते दिनों इस साल की दूसरी छमाही के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत बताई थी. अब आरबीआई ने इसका अनुमान 5 प्रतिशत लगाया है ! भारत की जीडीपी लगातार नीचे गिरती जा रही है ! अब रिज़र्व बैंक ने भी अपने अनुमान में इसे नीचे जाते हुए ही दर्शाया है. आख़िर क्या वजह है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्या इसका संबंध वैश्विक मंदी से है और मोदी सरकार की आर्थिक नीति क्या मनमोहन सरकार से अलग है? दुनिया के अलग-अलग देशों में एक तरह की अस्थिरता बनी हुई है. जैसे ब्रिटेन में ब्रेक्ज़िट की वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है, चीन और अमरीका के बीच ट्रेड वॉर के हालात बने हुए हैं ! लेकिन इसे वैश्विक मंदी नहीं कहा जा सकता! पिछले दो साल में विश्व के बाज़ा...

प्रदूषण की वजह से महासागरों में ऑक्सीजन घट रही है

Image
प्रदूषण की वजह से महासागरों में ऑक्सीजन घट रही है शोधकर्ताओं का कहना है कि कई दशकों से इस बात की जानकारी है कि समुद्र में पोषक तत्व कम हो रहा है लेकिन अब जलवायु परिवर्तन की वजह से स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है!अध्ययन के जरिए जानकारी मिली है कि 1960 के दशक में महासागरों में 45 ऐसे स्थान थे, जहां ऑक्सीजन कम थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 700 तक पहुंच गई है!शोधकर्ताओं का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण ट्यूना, मार्लिन और शार्क सहित कई प्रजातियों को खतरा है! काफी समय से माना जाता है कि खेतों और कारखानों से नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे रसायनों के निकलने से महासागरों को खतरा रहता है और समुद्र में ऑक्सीजन का स्तर प्रभावित होता है. तटों के करीब ये अभी भी ऑक्सीजन की मात्रा घटने का प्रमुख कारक है ! अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकलने से जब तापमान बढ़ता है तो अधिकांश गर्मी समुद्र सोख लेता है. इसके कारण पानी गर्म होता है और ऑक्सीजन घटने लगती है. वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक साल 1960 से 2010 के बीच महासागरों में ऑक्सीजन की मात्रा दो फ़ीसदी घटी है ! ऑक्सीजन में कमी का ये वैश्विक औसत है ...

युवराज ने जीता गोल्ड

Image
युवराज ने जीता गोल्ड जयपुर छोटा अखबार ! यूथ स्पोटर्स फेड़रेशन आफ इंडिया की ओर से चौथा नेशनल गेम  बदायू उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ।जिस में राजस्थान की ओर से खेलते हुए करौली जिले के पटोंदा गांव निवासी युवराज चतुर्वेदी  ने कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।  यूथ स्पोटर्स फेड़रेशन आफ इंडिया के जनरल सैक्टरी,डा दीपक चौहान ,मोंहम्मद आदिल ने बताया की चौथे राष्ट्रीय युथ स्पोट्स  _2019  में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश,बंगाल, दिल्ली,झारखण्ड, बिहार,उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब,आदि जगहों की टीमों ने हिस्सा लिया।जिस में  हुई कुश्ती प्रतियोगिता  में  राजस्थान की ओर से  50 किलो भार वर्ग में खेलते हुए  युवराज चतुर्वेदी ने स्वर्ण पदक जीता।चौहान ने बताया की इस में चयनित खिलाडी मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल पतियोगिता में भाग लेंगे। युवराज अपनी इस उपलब्धि काश्रेय कोच राजेश सिंह चंदेल भरतपुर, दादा लक्ष्मी नारायण, पिता बालकृष्ण,माता सुनीता व परिजनो को देते है।युवराज का कहना है कि मेरा  सपना, ओलम्पिक, एशियन गेम, वर्...

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर   जयपुर छोटा अखबार । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार सायं एयरफोर्स स्टेशन के हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा जोधपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की। सर्किट हाऊस में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की अगवानी    

1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट

Image
1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट जयपुर छोटा अखबार । जयपुर रेंज में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों का करने वालो की धरपकड का विशेष अभियान रेंज मे जारी है।अलवर तथा भिवाडी से निरन्तर मिलावटी व नकली पदार्थों के कारोबार करने वालो के पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष दल का गठन किया गया। रेंज कार्यालय व जिला ग्रामीण मे पदस्थापित अधिकारी एवं कार्मिकों तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जयपुर के केन्द्रीय जांच अधिकारियों को सम्मिलित कर विशेष दल का गठन किया गया। विशेष दल द्वारा पुलिस किशनगढबास जिला भिवाडी में भूर पहाडी तथा ओदरा में कार्यवाही करते हुये दो मिलावट द्वारा संचालित नकली मिल्क केक बनाने के अवैध कारखानो पर दबिश देकर 1600 किलो मिल्क केक जप्त कर नष्ट किया गयाउक्त कारखानो से कच्चा माल भी बरामद किया गया। संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कच्चे माल से 50 किलो से ज्यादा नकली मावा बनाया जा सकता है।   विशेष दल द्वारा भूर पहाडी मोठूका रोड स्थित आसू खां पुत्र रम्मू मेव जाति मेव उम्र 18 साल निवासी भूर पहाडी किशनगढ़बास के ...

24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब

24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब जयपुर छोटा अखबार। सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने लेनदेन के मामले में अगवा कर मारपीट करने व फिरौती मांगने के आरोप में 24 साल से फरार चल रहे 3 हजार रुपये इनामी अपराधी को जोधपुर से दस्तयाब कर अनुसंधान के लिए मोतीडूंगरी थाने को सुपुर्द किया।      एडीजी क्राइम ब्रांच बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनीश खान पुत्र अब्दुल हाफिज मेहंदवास गेट पुरानी टोंक का निवासी है जो थाना मोतीडूंगरी के प्रकरण में साल 1995 से फरार चल रहा था।      सीआईडी क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल मदन लाल शर्मा एवं मोहन लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि अनीश खान वारदात के बाद जोधपुर के थाना खाण्डा फलसा इलाके में मुस्लिम यतीम खाने के पास पीरो का छल्ला में फरारी काट रहा है। इस पर डीआईजी क्राइम गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम जोधपुर भेजी गई थी।