Posts

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर

राष्ट्रपति  पहुंचे जोधपुर   जयपुर छोटा अखबार । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार सायं एयरफोर्स स्टेशन के हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा जोधपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की। सर्किट हाऊस में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की अगवानी    

1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट

Image
1600 कि.ग्रा. नकली मिल्क केक को किया नष्ट जयपुर छोटा अखबार । जयपुर रेंज में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों का करने वालो की धरपकड का विशेष अभियान रेंज मे जारी है।अलवर तथा भिवाडी से निरन्तर मिलावटी व नकली पदार्थों के कारोबार करने वालो के पुख्ता सूचना प्राप्त होने पर एक विशेष दल का गठन किया गया। रेंज कार्यालय व जिला ग्रामीण मे पदस्थापित अधिकारी एवं कार्मिकों तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग जयपुर के केन्द्रीय जांच अधिकारियों को सम्मिलित कर विशेष दल का गठन किया गया। विशेष दल द्वारा पुलिस किशनगढबास जिला भिवाडी में भूर पहाडी तथा ओदरा में कार्यवाही करते हुये दो मिलावट द्वारा संचालित नकली मिल्क केक बनाने के अवैध कारखानो पर दबिश देकर 1600 किलो मिल्क केक जप्त कर नष्ट किया गयाउक्त कारखानो से कच्चा माल भी बरामद किया गया। संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कच्चे माल से 50 किलो से ज्यादा नकली मावा बनाया जा सकता है।   विशेष दल द्वारा भूर पहाडी मोठूका रोड स्थित आसू खां पुत्र रम्मू मेव जाति मेव उम्र 18 साल निवासी भूर पहाडी किशनगढ़बास के ...

24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब

24 साल से फरार चल रहा अपराधी जोधपुर से दस्तयाब जयपुर छोटा अखबार। सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने लेनदेन के मामले में अगवा कर मारपीट करने व फिरौती मांगने के आरोप में 24 साल से फरार चल रहे 3 हजार रुपये इनामी अपराधी को जोधपुर से दस्तयाब कर अनुसंधान के लिए मोतीडूंगरी थाने को सुपुर्द किया।      एडीजी क्राइम ब्रांच बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनीश खान पुत्र अब्दुल हाफिज मेहंदवास गेट पुरानी टोंक का निवासी है जो थाना मोतीडूंगरी के प्रकरण में साल 1995 से फरार चल रहा था।      सीआईडी क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल मदन लाल शर्मा एवं मोहन लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि अनीश खान वारदात के बाद जोधपुर के थाना खाण्डा फलसा इलाके में मुस्लिम यतीम खाने के पास पीरो का छल्ला में फरारी काट रहा है। इस पर डीआईजी क्राइम गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम जोधपुर भेजी गई थी।       

महाराष्ट्र के दल ने राजस्थान की तारीफ की

Image
महाराष्ट्र के दल ने राजस्थान की तारीफ की         जयपुर,छोटा अखबार । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा  राज्य के सहकारी बैंकों से जुडे़ 20 लाख से अधिक किसानों के 30 नवम्बर,   2018 की स्थिति में लगभग 8 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ किया है। वर्ष 2018 एवं 2019  की ऋण माफी पर वर्तमान सरकार ने किसानों को लगभग  15  हजार करोड़ रूपये की ऋण माफी प्रदान की है।  ऋण माफी योजना-2019 का अध्ययन करने के लिए महाराष्ट्र के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों सहित 6 सदस्यों के दल ने राज्य की कृषक ऋण माफी की तारीफ की।       प्रमुख शासन सचिव,   सहकारिता आभा शुक्ला,   महाराष्ट्र ने राजस्थान की कृषक ऋण माफी योजना को पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर वास्तविक किसानों को कम समय में लाभ पहुंचाने की भरपूर शब्दों में सराहना की। उन्होंने कहा कि ऋण माफी को पारदर्शी ढंग से लागू करना एक बड़ी उपलब्धि है तथा किसी किसान की शिकायत नही आना अपने आप में योजना के सफल क्रिया न्वयन को दर्शाता ...

विश्व विकलांग दिवस पर बच्चों को यात्रा

विश्व विकलांग दिवस पर  बच्चों को यात्रा  जयपुर छोटा अखबार। जयपुर मेट्रो द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत् 03 दिसम्बर 2019, विश्व विकलांग दिवस पर राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ -जयपुर द्वारा संचालित "नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर" के 76 दिव्यांग-दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं ने जयपुर मेट्रो की सवारी कीइनके साथ 20 अभिभावक तथा 09 अध्यापकों ने भी इस भ्रमण का आनन्द लिया। जयपुर मेट्रो द्वारा इन सभी दिव्यांग बच्चों को मेट्रो में सुरक्षित यात्रा भम्रण करवाया तथा इन्हें मेट्रो की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। जयपुर मेट्रो के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सिंघल ने बताया कि मेट्रो द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान के तहत अब तक इस वर्ष में 167 स्कूल के 23,674 बच्चों ने मेट्रो में यात्रा कर चुके है। मेट्रो के इस अभियान के तहत् भ्रमण हेतु सभी स्कूल सादर आमंत्रित हैं।

22 करोड़ रूपये का राजस्व आवासन मंडल को

22 करोड़ रूपये का राजस्व आवासन मंडल को जयपुर ! दिसम्बरराजस्थान आवासन मंडल द्वारा अधिशेष मकानों को बेचने के लिए 4 दिसम्बर को आयोजित किए गए पहले “बुधवार नीलामी उत्सव” में लोगों का अपूर्व उत्साह देखने को मिला है। पहले बुधवार को एक ही दिन में आवासन मंडल ने 142 मकान बेचकर 22 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है !      आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिशेष मकानों को बेचने के लिए मंडल के सभी कार्यालयों पर "बुधवार नीलामी उत्सव' आयोजित किया जा रहा है !  जयपुर सर्किल में 8 करोड़ रूपये के 53 मकान, जोधपुर सर्किल में 3 करोड़ रूपये के 18 मकान, कोटा सर्किल में 24 लाख रूपये के 4 मकान, बीकानेर सर्किल मे 3 करोड़ रूपये के 27 मकान, उदयपुर सर्किल में 3 करोड़ रूपये में 22 मकान और अलवर सर्किल में 5 करोड़ रूपये के 18 मकान बेचे हैं।  आमजन के हित में मण्डल द्वारा अपने मकानों और फ्लैट पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। इस नीलामी में भाग लेने के लिए अधिशेष मकानों की सूची मण्डल की वेबसाइट और सम्बंधित कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर हर शुक्रवार को प्रदर्शित की जाती है। नीलामी में निःशुल...

रेजिडेंट डाक्टरों को सबक सिखाए सरकार

Image