C M NEWS: मुख्यमंत्री ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा, कहा पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा, कहा पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा लाए गए बजट के केन्द्र मेें लोक कल्याण के कार्य निहित हैं, इसलिए संबंधित विभाग किसी भी स्तर पर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में देरी ना करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारकर कर ही हम आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार और विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे। श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित किया जाए। विकास कार्यों और योजनाओं की क्रियान्विति में संबंधित अधिकारी व संवेदक द्वारा लापरवाही करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए समयबद्ध भू-आवंटन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया...