Posts

Showing posts from April 6, 2025

Housing Board:आवासन मण्डल अप्रैल और मई में लायेगा नई आवासीय योजना

Image
Housing Board:आवासन मण्डल अप्रैल और मई में लायेगा नई आवासीय योजना छोटा अखबार। राजस्थान आवासन मण्डल अप्रैल और मई माह में प्रदेश के जिलों में सभी आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं ला रहा है। योजना में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ जिले शामिल है। इनमें फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों ही प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे। ई डब्लू एस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जायेंगी । उल्लेखनीय है कि जैसलमेर और नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा जिसकी तैयारी चल रही है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार “ विकसित राजस्थान ” की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी ...

JDA: कोर्ट के आदेश पर 9 अप्रेल को जेडीए करेगा अवैध अतिक्रमणों पर बड़ी कार्यवाही

Image
JDA: कोर्ट के आदेश पर 9 अप्रेल को जेडीए करेगा अवैध अतिक्रमणों पर बड़ी कार्यवाही      छोटा अखबार।  जयपुर विकास प्राधिकरण ने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। न्यायालय के रिट याचिका संख्या 17971/2022 के आदेशानुसार झारखण्ड मोड तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुये 200 फीट बाईपास तक रोड़ की चौडाई करना है। इस संबंध में जेडीसी आनंदी ने स्थान चिन्हीकरण के लिये  पांच टीमों का गठन किया।   गठित में टीम में उपायुक्त, ए.टी.पी., तहसीलदार, इंजीनियर और प्रवर्तन अधिकारी को रखा गया। सभी टीमों ने मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन और उपनियंत्रक प्रवर्तन तृतीय की मौजूदगी में जोनल डवलपमेन्ट प्लान के अनुसार झारखण्ड मोड से खातीपुरा तिराहा होते हुये 200 फीट बाईपास तक चिन्हीकरण की कार्यवाही की गई। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय व्यापारियों और निवास कर रहे लोगों को जेडीए द्वारा गठित टीमों व स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाईश की जाकर अवैध अतिक्रमणों को दिनांकः 09.04.2025 से पूर्व हटाने हेतु अपील की गई। उक्त किये गये अ...