NHAI: टोल टैक्स हुआ महंगा, 31 मार्च रात 12 बजे से होगी नई दरें प्रभावी

NHAI: टोल टैक्स हुआ महंगा, 31 मार्च रात 12 बजे से होगी नई दरें प्रभावी छोटा अखबार। प्रदेश में हाईवे पर यात्रा करना 31 मार्च रात 12 बजे से अब महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स की दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। नई दरों के अनुसार कार चालकों को 5 रुपये और अन्य वाहनों को 25 रुपये तक बढा हुआ टोल टैक्स देना होगा। टोल सेत्रों के अनुसार एनएचएआई हर साल टोल टैक्स बढ़ाता आ रहा है। इस साल भी 5 से 25 रुपये रेट बढ़ाई गई है। वाहन चालकों में कोई असमंजस न हो, इसके लिये नई सूची टोल बूथों पर लगा दी गई है। वहीं मंथली पास में भी 10 रुपए बढ़ाये गये गये है।