Assembly: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Assembly: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित छोटा अखबार। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र को सोमवार, 24 मार्च को सायं 08:26 बजे अनिश्चितकाल के लिए राष्ट्र गान के साथ स्थगित किया। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा के इस सत्र से सदन को पेपरलेस चलाने की शुरूआत हुई। सदन में आईपैड के साथ सदन को गुलाबी शहर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया। श्री देवनानी ने सोलहवीं विधान सभा के सभी सदस्यों का आव्हान किया कि सभी मिलकर राजस्थान विधान सभा को देश की आदर्श विधान सभा बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होने बताया कि सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र की कार्यवाही को 2841 लोगों ने सदन की दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। श्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधान सभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को 14 हजार लोगों ने देखा है।