R.A.S. Exam-2024: की तैयारी के लिए छात्राओं को निःशुल्क आवास उपलब्ध करायेगी सरकार

R.A.S. Exam-2024: की तैयारी के लिए छात्राओं को निःशुल्क आवास उपलब्ध करायेगी सरकार छोटा अखबार। आर.ए.एस. परीक्षा-2024 में प्री पास कर चुकी जनजाति वर्ग की जयपुर में कोचिंग या स्वयं के स्तर पर परीक्षा के अगले चरण की तैयारी कर रही प्रतिभागियों के निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग व्यवस्था कर रहा है। आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण केंद्र जयपुर में उनके लिए निःशुल्क भोजन और आवास व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी और अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो व अभ्यर्थी के परिवार की कुल मिलाकर वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम हो। यदि माता/पिता में से कोई राजस्थान सरकार में सेवारत है तो पे मेट्रिक्स पर अधिकतम लेवल-11 तक वेतन प्राप्त कर रहे हो। श्री सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक के वेतनभोगी होने पर उन्हें अपने कार्यालय अध्यक्ष / नियोक्ता द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/वेतन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके लिये अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया हेतु विभागीय वेबसाईटwww-tad-raja...