Posts

Showing posts from March 18, 2025

Police: पुलिसकर्मियों की समस्याओं के प्रति मुख्यमंत्री गंभीर, स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश

Image
Police: पुलिसकर्मियों की समस्याओं के प्रति मुख्यमंत्री गंभीर, स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश छोटा अखबार। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग आनन्द कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस के जवानों व अधिकारियों द्वारा 15 मार्च को पुलिस होली नहीं मनाने की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इस विषय में सोमवार को मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग, महानिदेशक पुलिस और शासन सचिव कार्मिक विभाग से विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि पुलिसकर्मियों की सेवा संबंधी कुछ मांगें पिछले 5-6 वर्षों से विचाराधीन हैं। इनमें उनकी पदोन्नति, वेतन और अवकाश संबंधी मांगे शामिल हैं। श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस विषय को काफ़ी गंभीरता से लिया है व अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से संबंधित और उनके कल्याणार्थ बिंदुओं पर अतिशीघ्र आवश्यक उचित कार्यवाही करने व लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये हैं। निकट भविष्य में पुलिसकर्मियों से ...

Rajasthan Day: जनकल्याण को समर्पित होगा राजस्थान दिवस -मुख्यमंत्री

Image
Rajasthan Day: जनकल्याण को समर्पित होगा राजस्थान दिवस -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में आगामी राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य पर सप्ताहभर वृहद् स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के इन चारों वर्गों को सौगातें दी जाएंगी। इस पर्व पर जनकल्याण को समर्पित कार्यक्रमों के साथ ही निवेश उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लगभग 5 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लाकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर रोजगार उत्सव के माध्यम से सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही जिला ...