Posts

Showing posts from February 6, 2025

Assembly: जयपुर शहर में 450 बसों का होगा संचालन -स्वायत्त शासन मंत्री

Image
Assembly: जयपुर शहर में 450 बसों का होगा संचालन -स्वायत्त शासन मंत्री छोटा अखबार। स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि जयपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा में विस्तार करने के लिए 300 सीएनजी चलित एसी मिनी बसों की निविदा प्रक्रिया जारी है। इसकी तकनीकी निविदा 6 फरवरी को खोली जाएगी और तत्पश्चात् परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त पी.एम.ई बस सेवा योजना में नई 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए भी केन्द्र सरकार के स्तर से निविदा 2 जनवरी 2025 को खोली जा चुकी है। मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जयपुर शहर में परिवहन की कमी को दूर करने के लिए सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के आपसी समन्वय एवं संसाधनों का सदुपयोग कर नई इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी बसें चलाने की कार्यवाही भी की जा रही है। इन बसों का संचालन प्रतिदिन न्यूनतम किराये के अनुसार भुगतान कर किया जायेगा तथा सरकार इन बसों में परिचालक नियुक्त कर आय अर्जित कर पायेगी। इससे आमजन को कम खर्च में बेहतरीन परि...

Assembly: भट्टा बस्ती में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर होगी कार्रवाई -ऊर्जा राज्यमंत्री

Image
Assembly: भट्टा बस्ती में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर होगी कार्रवाई -ऊर्जा राज्यमंत्री छोटा अखबार। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में अवैध विद्युत कनेक्शनों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर विजिलेंस टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर अवैध विद्युत कनेक्शनों के विरुद्ध विजिलेंस टीम द्वारा जाँच करवाकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को बताया कि भट्टा बस्ती, किशनबाग जयपुर में निगम द्वारा मई 2013 से पूर्व 127 घरेलू कनेक्शन जारी किये गये थे। उसके बाद यहां कोई नया कनेक्शन जारी नहीं किया गया। उन्होंने जारी कनेक्शनों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि यहां ‘विद्युत आपूर्ति हेतु नियम एवं शर्तें' में वर्णित नियमावली के अनुसार कब्जेदार की हैसियत से निवास करने वाले घरेलू आवेदकों को कनेक्शन जारी किये गये थे। इससे पहले विधायक बालमुकु...

C M NEWS: मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा हैं। धार्मिक आस्था के प्रतीक होने के साथ-साथ मंदिर हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के भी प्रमुख केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। श्री शर्मा बुधवार को जालोर के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिरों ने भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने नरसाणा में भव्य दुदेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यहां भोले भंडारी महादेव की कृपा बरसेगी और यह मंदिर एक महत्वपूर्ण आस्था स्थल के रूप में उभरकर सामने आएगा।

Assembly: विधानसभा अध्‍यक्ष ने मुख्‍य सचेतक को जन्‍मदिवस पर शुभकामनायें दी

Image
Assembly: विधानसभा अध्‍यक्ष ने मुख्‍य सचेतक को जन्‍मदिवस पर शुभकामनायें दी छोटा अखबार। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सरकारी मुख्‍य सचेतक जोगेश्‍वर गर्ग को उनके जन्‍मदिवस के अवसर पर विधान सभा में पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर बधाई और शुभकामनायें दी।  वहीं सदन में दोनो के तालमेल कमी देखने मिली जिसके कारण सदन में गतिरोध उत्पन्न हो गया। मामला नये जिलों के गठन को लेकर था। नये जिलों पर सदन में चर्चा होनी थी। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में चर्चा करने की व्यवस्था दी थी। लेकिन इसके विपरीत मुख्‍य सचेतक ने अध्यक्ष की व्यवस्था के खिलाप सवाल उठाते हुए ​सदन में कहा कि नये जिलों का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधिन है। इस लिये मामले की चर्चा सदन में नहीं हो सकती। इस कारण सदन में गतिरोध उत्पन्न हो गया और सदन की चर्चा को दोपहर दो बजे तक रोक दिया गया। दो बजे अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुये कहा कि उपरोक्त मामले पर कल चर्चा ​की जायेगी जिसमें विपक्ष के दो सदस्यों को बालने की अनुमती होगी और सरकार की और से मंत्री जवाब देगें। तब कहीं जा कर विधानसभा में गतिरोध समाप्त हुआ। दुसरी औ...