Food Safety: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यों की समीक्षा, करौली एफएसओ को जारी किया नोटिस

Food Safety: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यों की समीक्षा, करौली एफएसओ को जारी किया नोटिस छोटा अखबार। प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। जिलों में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की मंगलवार को वीसी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की गई। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में पूरे राज्य में ''शुद्ध आहार, मिलावट पर वार'' अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए। वहीं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और संयुक्त आयुक्त विजय प्रकाश शर्मा ने अभियान की समीक्षा की। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को देशभर में प्रथम स्थान पर रहने के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रतिमाह आवश्यक सैम्पल लिए जाने एवं निरीक्षण की जानकारी का FoSCOS पोर्टल पर नियमित इंद्राज करने के निर्देश दिए गए। वहीं प्रतिमाह 5 मिस ब्रांडेड के प्रकरण बनाने, मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब का नियमित संचालन करने, ईट राइट गतिविधियों के लक्ष्यों की पूर्ति करने, जिलों में 4 ...