Transfer of Teachers: मई-अप्रेल में होंगे टीचरों के ट्रांसफर —कानून मंत्री

Transfer of Teachers: मई-अप्रेल में होंगे टीचरों के ट्रांसफर —कानून मंत्री छोटा अखबार। टीचरों के ट्रांसफर को लेकर प्रदेश में पूर्व सरकार के समय से मांग उठती रही है। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने इस पर विराम देते हुए कहा कि सरकार मई-अप्रैल में ट्रांसफर से बैन हटा सकती है। सरकारी कर्मचारी भी हमारे अपने हैं। श्री पटेल ने जोधपुर में कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के मुखिया ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नाकारा-निकम्मा जैसे शब्द काम में लिए। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में आम शिक्षकों से पूछा कि क्या आप ट्रांसफर के लिए रिश्वत के पैसे देते हैं? इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए। हमारी सरकार में किसी ने ट्रांसफर पर कोई आरोप नहीं लगाया है। संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की। जबकि प्रारंभिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलना चाहिए था। लेकिन, कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव के समय वाहवाही लूटने के लिए ही इन्हें शुरू किया। उन्होने कहा इतना ही नहीं पहले से ही...