C M NEWS: मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव फिर से आये हरकत में

C M NEWS: मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव फिर से आये हरकत में 


छोटा अखबार।

प्रदेश में भाजपा संगठन के पदाधिरियों के बयान पर ठिठकी राज्य सरकार दो दिन से आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये सक्रिय हुई है। अफसरशाही के ठरकी रवैये को देखते हुए मुखमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरों के मु​खीया सुधांश पंत को आमजन की समस्या के समाधान के लिये निर्देशित किया है। इसी का परिणाम है कि मुख्य सचिव शुक्रवार को दौसा कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते नजर आये। 

समीक्षा के दौरान श्री पंत ने कहा कि अधिकारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता को सुशासन का अहसास कराएं। आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें ताकि उन्हें महसूस हो कि सरकार और प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है और राहत देने के लिए तत्पर है। उन्होने पेयजल व्यवस्था की तैयारियों पर कहा कि पानी के लिहाज से अगले ढाई महीने काफी क्रिटिकल है। इसलिए गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की सप्लाई सुचारू रखें ताकि आमजन को कोई समस्या नहीं हो। मुख्य सचिव ने समर कंटिजेंसी प्लान को तुरंत स्वीकृत कराकर काम शुरु करने के निर्देश दिए। पानी की चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान में प्रशासन और पुलिस का सहयोग लेकर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईसरदा पेयजल प्रोजेक्ट का कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने जिले की चिकित्सा सेवाओं की स्थिति पर भी मंथन किया। अन्होने हीट वेव के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए कारगर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया, नगर परिषद् आयुक्त कमलेश मीणा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला