Assembly: भाजपा का राज मतलब, माफियाओ का राज —टीकाराम जूली

Assembly: भाजपा का राज मतलब, माफियाओ का राज —टीकाराम जूली 


छोटा अखबार।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में सत्ता पक्ष पर दादागिरी का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि केवल टोका टाकी की जा रही है सरकार के मंत्री जनहित के मुद्दों पर जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं। श्री जूली ने कहा कि प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाते इसलिए फ्रस्ट्रेशन में इधर उधर की बात कर रहे हैं। कहा कि सदन में मंत्री गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाये कि प्रश्न काल में सड़क के नवीकरण का प्रश्न पूछा था मंत्री सही जवाब नहीं दे सके। वन विभाग और पीडब्ल्यूडी मंत्री दोनों मौजूद थे लेकिन अनुमति पर सहमति नहीं दी। मंत्री जवाब देने के बजाय अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसान से व्यवस्था की मांग की गई लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई।

श्री जूली ने कहा कि राजस्थान के बूंदी में अवैध खनन रोकने गए वन कर्मियों पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला निंदनीय कृत्य और राज्य सरकार के फेलियर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अवैध खनन की लूट के लिए कोर्ट, कानून और नियमों की धज्जियां उड़ रही है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट कह रहा है पुलिस और खान विभाग की शह पर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी तो अब CBI कह रही है, राजस्थान पुलिस सहयोग नहीं कर रही, गृह मंत्री भी इस प्रकरण में मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा कि माफियाओं को इस लूट-खसोट में सरकार का पूरा संरक्षण मिल रहा है, अधिकारी पिट रहे है, माफियाओं का जंगलराज चल रहा है। प्रदेश में जंगलों, नदियों और संसाधनों की खुली लूट हो रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भजनलाल मूकदर्शक बने बैठे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला