Urban development: जेडीए नगरीय विकास विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा —वैभव गालरिया
Urban development: जेडीए नगरीय विकास विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा —वैभव गालरिया
छोटा अखबार।
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार को भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दैरान उन्होने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लैंड बैंक का विस्तार और भूमि अधिग्रहण के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुँचाए। राजस्थान आवासन मण्डल की इंदिरा गाँधी नगर विस्तार योजना की नामांकन प्रक्रिया और ज़मीन के बदले ज़मीन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
श्री गालरिया ने जेडीए को यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के लिये कहा। उन्होने बताया कि जेडीए नगरीय विकास विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, अधिकारी शहर के अत्यधिक यातायात वाले इलाक़ों को चिन्हित कर वहाँ यातायात को सुगम बनाने के लिए प्लान तैयार करें। ।
Comments