Amer Palace News: आमेर महल की हाथी सवारी हुई मंहगी, 10 जनवरी से देने होगें की 1500 रुपये
Amer Palace News: आमेर महल की हाथी सवारी हुई मंहगी, 10 जनवरी से देने होगें की 1500 रुपये
छोटा अखबार।
जयपुर के आमेर महल में हाथी सवारी करने वालों को 10 जनवरी से 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज घरेन्द्र ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी।
Comments