Posts

Showing posts from December 22, 2024

Jaipur-Ajmer Road Accident News: रूह क्यो कांप रही है सरकार की लापरवाह और भ्रस्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने में

Image
Jaipur-Ajmer Road Accident News: रूह क्यो कांप रही है सरकार की लापरवाह और भ्रस्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने में -महेश झालानी छोटा अखबर। भांकरोटा के पास हुए हादसे के लिए निश्चित रूप से किसी न किसी विभाग के अधिकारी की लापरवाही अवश्य रही होगी। फिर भी राज्य सरकार ने किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यो नही की, यह रहस्य का विषय है। यह एक ऐसा संवेदनशील मामला है जिस पर मुख्यमंत्री को न केवल त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए बल्कि लापरवाह और भ्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करना अपेक्षित है।  राज्य के उच्च न्यायालय ने तो इस संबंध में कार्रवाई करदी, लेकिन सरकार की लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रूह कांप रही है। केवल मौके पर जाने या टेसुए बहाने मात्र से सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नही हो जाती है। सरकार को यह भी दर्शाना जरूरी है कि वह लापरवाह और अकर्मण्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है।  कतिपय समाचार पत्रों ने पुलिस की बंधी का खेल बेबाकी से उजागर कर दिया है। इसके बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नही होना यह जाहिर करता है कि सरकार मृतको...

Ola - Uber News: प्रदेश में ओला और उबर की दौड़ रही है खटारा कैब

Image
Ola - Uber News:  प्रदेश में ओला और उबर की दौड़ रही है खटारा कैब -महेश झालानी छोटा अखबर। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की लापरवाही और भ्रस्टाचार की वजह से हजारों लोगों की जिंदगी पर तलवार लटक रही है। आए दिन छोटे मोटे हादसे तो होते ही रहते है। किसी दिन भीषण हादसा हो जाए तो कोई ताज्जुब नही होना चाहिए। क्योंकि इन दर्दनाक हादसो को स्वयं परिवहन विभाग और यातायात पुलिस निमंत्रण दे रही है। अपनी जेब भरने के लिए परिवहन विभाग ने ओला और उबर जैसी कैब कम्पनियो को मौत का लाइसेंस जारी कर रखा है। इन दोनों की 80 फीसदी से ज्यादा गाड़िया खटारा और नकारा है। कब किसकी जान ले ले, कहा नही जा सकता। सूत्रों की माने तो अधिकांश कैब फिजिकल फिट नही है। फिर भी ये बेखौफ और सरपट दौड़ रही है। हुंडई कम्पनी की इयोन कार को असुरक्षित मानते हुए बहुत पहले ही बंद कर दिया था। ये मौत को ढोने वाली तमाम गाड़िया ओला और उबर के जरिये लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। कायदे से हर गाड़ी का फिटनेस कराना आवश्यक है। लेकिन ओला और उबर पर ये नियम इसलिए लागू नही है क्योंकि कम्पनी के संचालक परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के नकद दामाद है। प्रतिमाह...

Political News: कांग्रेस ने किताब में बाबा साहेब पर कार्टून प्रकाशित करवाये —यूडीएच मंत्री खर्रा

Image
Political News: कांग्रेस ने किताब में बाबा साहेब पर कार्टून प्रकाशित करवाये —यूडीएच मंत्री खर्रा छोटा अखबार। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संसद में कांग्रेस द्वारा बेवजह हंगामें और बयानबाजी पर कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस की बाबा साहब को मुंबई से चुनाव हराने, मंत्रिमंडल से इस्तीफा  देने और कांग्रेस शासन में एनसीईआरटी की किताब में बाबा साहेब पर कार्टून प्रकाशित कराने में अहम भूमिका थी। उन्होेने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी के निधन पर तत्कालीन राष्ट्रपति महोदय को उनके अन्तिम संस्कार में जाने से तत्कालीन प्रधानमंत्री ने रोका।  श्री खर्रा ने कहा कि चाहे नेहरू जी और इंदिरा जी ने अपने कार्यकाल में जीवित रहते हुए अपने आप को भारत रत्न से सम्मानित कर लिया, लेकिन बाबा साहब को सम्मानित करने का उनके मन में कभी भी विचार नहीं आया। उन्होंने कहा कि नेहरू जी इंदिरा जी और राजीव गांधी जी के नाम पर बहुत सारे स्मारक बने लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से स्मारक बनाने का विचार भी नहीं किया। तत्कालीन प...