Posts

Showing posts from October 28, 2024

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का गौवंश के लिये सम्मान, अब आवारा नहीं निराश्रित होगी गाय

Image
Rajasthan News: भजनलाल सरकार का गौवंश के लिये सम्मान, अब आवारा नहीं निराश्रित होगी गाय छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गौवंश के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और करूणा को प्रकट करते हुए सरकार ने समाज में इनके कल्याण के प्रति उचित दृष्टिकोण रखने को लेकर स्वतंत्ररूप से विचरण करने वाले गौवंश को सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा ​मानते हुए राजपत्र अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में गौवंश को सम्मान देते हुए कहा है कि अब प्रदेश में इन्हे आवारा नहीं कह कर निराश्रित कहा जाये। गोपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने 27 नवम्बर को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और जिला स्तरीय गोपालन समिति के अध्यक्षों को कहा है कि गौवंश को सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और इनके लिये आवारा शब्द के उपयोग को अपमानजनक और सांस्कृतिक मूल्यों के विपरित माना गया है। प्रदेश में अब गायों के लिए निराश्रित अथवा बेसहारा शब्द का उपयोग किया जाएगा। वहीं सभी सरकारी आदेशों, दिशा-निर्देशों, सूचना पत्र, परिपत्र और रिपोर्ट में ‘आवारा’ शब्द की जगह निराश्रित गौवंश का उपयोग किया जाएगा। 

Agriculture News: कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही: अवैध गोदाम से नकली खाद के 305 कट्टों का जखीरा जब्त

Image
Agriculture News: कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही: अवैध गोदाम से नकली खाद के 305 कट्टों का जखीरा जब्त छोटा अखबार। विशेष गुण नियंत्रण अभियान के तहत बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा रविवार को बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कृषि विभागीय टीम ने मयूर विहार कॉलोनी, बीकानेर में अवैध गोदाम से नकली डीएपी और अन्य उवर्रक के 305 कट्टों का जखीरा पकड़ा। अवैध रूप से संचालित हो रहे गोदाम में इनके साथ मोलासेज पोटाश के 50 बैग, सागारिका के 3 बैग और 1900 खाली बैग के साथ दो सिलाई मशीन से पैकेज करते 10 श्रमिकों को पकड़ा गया।  यह अवैध गोदाम प्लॉट बी-53 दयालदान मकान मालिक के नाम से है। इसे किराये पर निकित लाम्बा पुत्र सत्यवीरसिंह लाम्बा, हम्मीर बास झुन्झुनू को दिया गया है। लाम्बा द्वारा नकली डीएपी सामग्री का यहां अवैध भंडारण और पैकेजिंग कार्य किया जा रहा था। मौके पर बरामद नकली डीएपी व अन्य के कट्टे टीम द्वारा सीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1900 थैले मौके से खाली भी बरामद हुए हैं। कृभको के 13 नकली छपे हूए कट्टों व केआर फर्टीलाईजर के 53 कट्टों सहित खुद के रॉ मेटेरिय...