Posts

Showing posts from October 21, 2024

Finance News: आपके लिये जरूरी है यह जानना— चैक अनादरण कानून धारा 138 में कंपनी द्वारा वाहन जप्त, तो नहीं होगी वसूली

Image
Finance News: आपके लिये जरूरी है यह जानना— चैक अनादरण कानून धारा 138 में कंपनी द्वारा वाहन जप्त, तो नहीं होगी वसूली  छोटा अखबार। फायनेंस कंपनी वाहन ऋण देते समय हायर पर्चेस एग्रीमेंट पर ऋणी के हस्ताक्षर लेती हैं और 06 चैक लेकर रख लेती हैं। कंपनियाॅ वाहन की कीमत का अधिकतम 85 फीसदी फायनेंस करती हैं। ऋण ब्याज की मासिक किश्तो में अदायगी की जाना हैं। अदायगी में चूक पर वाहन जप्त कर लिया जाता हैं। वाहन निलाम कर दिया जाता हैं। इसके बाद अदालत में चैक बांउस कानून धारा 138 का परिवाद लाखो रू0 की बकाया रकम के लिए पेश कर दिया जाता हैं। अक्सर मामलों में आरोपी चैक बांउस कानून का सूचना पत्र का जवाब नहीं देते हैं जो कि धातक होता हैं। मांग सूचना पत्र लेने से इंकार करना धातक होता हैं। चैक बांउस कानून में आरोपी की ओर से पैरवी के अभ्यस्थ अधिवक्ता के माध्यम से मांग सूचना पत्र का जवाब देना चाहिए। कंपनी वाहन को जप्त करती हैं तो एक जप्ती पत्रक ऋणी व्यक्ति को जारी करती हैं। कंपनी के द्वारा जारी समस्त दस्तावेजो को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहिए।  फायनेंस कंपनिया चैक बाउसं का मामला पेश करती हैं तो हायर ...

Chief Minister: विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

Image
 Chief Minister: विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम की विदेश यात्रा के बाद रविवार को जयपुर लौटे। श्री शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट परिसर में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों और विधायकों सहित उच्च अधिकारियों ने स्वागत कर सफल विदेश यात्रा के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों में इन्वेस्टर मीट और रोड-शो आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख और यूनाइटेड किंगडम के लंदन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लिया और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।