Posts

Showing posts from October 10, 2024

Heritej Nigam: मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये फॉगिंग का दूसरा चरण शुरू

Image
Heritej Nigam: मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये फॉगिंग का दूसरा चरण शुरू  छोटा अखबार। बरसात के बाद मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ जाता है। ऐसे आम आदमी डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों की चपेट में नहीं आएं, इसके लिए हेरिटेज निगम ने वार्डो में दवाई छिड़काव का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस चरण में प्रतिदिन निगम टीम वार्डो में जाकर तीन से चार घंटे तक लगातार दवाई का छिड़काव कर रही है।  अब तक 38 वार्डो में दुबारा दवाई छिड़काव किया जा चुका है। दवाई छिड़काव के संबध में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के निर्देश पर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने मच्छरों के लिए जानलेवा दवाई साइफेनोथ्रिन कीटनाशक की मात्रा भी बढ़ाई गई है। टीम एक दिन में दो पारियों में छह से सात वार्डो को कवर कर रही है। इसके लिए स्थानीय पार्षद और कालोनी समिति के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।  जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला हुडको अवार्ड आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को हुडको अवार्ड दिया गया। यह सम्

Co-operative Bank News: सहकारी बैंकों में 450 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती

Image
Co-operative Bank News: सहकारी बैंकों में 450 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती छोटा अखबार।      प्रदेश के 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में बैंकिंग सहायक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक एवं कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 450 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि सहकारी बैंकों में कार्य निष्पादन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। श्री दक ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्पस में कार्यरत व्यवस्थापकों के लिये जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के पदों में 20 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं ताकि जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे व्यवस्थापकों के कार्य अनुभव का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पैक्स व्यवस्थापक से बैंकिंग सहायक के पद पर चयन हेतु नियम जारी कर दिये गये हैं। उन्होने कहा कि जिला सहकारी बैंकों में 299 पदों पर बैंकिंग सहायक, 92 पदों पर प्रबंधक तथा 7 पदों पर कम्प्यूटर प्रोग्रामर की भर्ती के प्रस्ताव प्राप्त हो चु

Chief Minister: कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर होगी सख्त कार्यवाही —मुख्यमंत्री

Image
Chief Minister: कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर होगी सख्त कार्यवाही —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य की ओर निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में अधिकारी-कर्मचारी आमजन को बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने इन कार्यों में कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बुधवार को डूंगरपुर के गुरुकुल संस्थान सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वागड़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम करें। उन्होंने आमजन को त्वरित एवं सुलभ उपचार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्व