Posts

Showing posts from September 9, 2024

Forest Minister: शिक्षित समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी —वन मंत्री

Image
Forest Minister: शिक्षित समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी —वन मंत्री  छोटा अखबार। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिला स्थित चित्रकूट छात्रावास में आयोजित 58वें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के कार्यक्रम का सरस्वती मां की प्रतिमा को माला पहनाकर व दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।  मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का साक्षर होना बेहद जरूरी है। कोई भी समाज शिक्षा के बिना उन्नति नहीं कर सकता है। शिक्षा के प्रति जागरूक समाज तेजी से आगे बढता है। वर्तमान समय में सभी समाज शिक्षा का महत्व समझते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। बेटी शिक्षित होगी तो आने वाली पीढी भी शिक्षित होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है, हमारी बेटियां बडे-बडे पदों पर सेवा दे...

‘Rising Rajasthan’: मुख्यमंत्री रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए हुए रवाना

Image
‘Rising Rajasthan’: मुख्यमंत्री रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए हुए रवाना  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए जयपुर से दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान मंत्रियों व उच्चाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास और जयपुर एयरपोर्ट पर सफल यात्रा के लिए मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। आपको बतादें कि प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के क्रम में 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।