Posts

Showing posts from August 7, 2024

Rajasthan will get 265 MW additional electricity by 30 September -30 सितम्बर तक राजस्थान को मिलेगी 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

Image
  Rajasthan will get 265 MW additional electricity by 30 September - 30 सितम्बर तक राजस्थान को मिलेगी 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली छोटा अखबार। प्रदेश में बिजली संकट को दूर करने के लिये केन्द्र सरकार 30 सितम्बर तक राजस्थान को 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देगी। इस मामले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने राजस्थान को पश्चिम रीजन से 30 सितम्बर तक अनावंटित कोटे से बिजली उपलब्ध कराने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस कोटे से 1 हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि आदेश के तहत 4 संयुक्त उपक्रमों की स्थापना को मंजूरी दी गई है। ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्र के स्तर पर जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि राजस्थान को 2 हजार मेगावाट बैटरी स्टोरेज क्षमता विकसित करने में केन्द्र सरकार लागत राशि का 20 प्रतिशत तक सहयोग प्रदान करेगी। ये बात मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल के बीच आयोजित बैठक में ऊर्जा विभाग की योजनाओं और राज्य

Rajasthan Politics: दु:खी मन से विधायक भाकर को छ: माह के निलम्बन करना पड़ा —विधानसभा अध्यक्ष मैंने किसी को नहीं काटा है, खुद ही काट कर बातें बना रहे हैं —मुकेश भाकर

Image
 Rajasthan Politics: दु:खी मन से विधायक भाकर को छ: माह के निलम्बन करना पड़ा —विधानसभा अध्यक्ष मैंने किसी को नहीं काटा है, खुद ही काट कर बातें बना रहे हैं —मुकेश भाकर छोटा अखबार। विधानसभा में अज्ञानता के कारण छह महीने के लिए निलंबित कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने मीडिया को अपनी सफाई दी है। निलंबित विधायक कीा कि मैं अपनी स्टाइल नहीं बदलूंगा फिर चाहे मुझे हमेशा के लिए निलंबित कर दें। और उन्होने सुरक्षा प्रहरियों के हाथों पर काटने के आरोपों को नकारा है। वहीं कहा कि मैंने किसी को नहीं काटा है। विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए निलंबित भाकर ने कहा कि उन्होने सरकार के दबाव में असंवैधानिक निर्णय लिया है। भाकर ने कहा कि मेरे दांत देखो, काटने वाले लग रहे हैं क्या? अगर शक है तो टेस्ट करवा लो, मैं तैयार हूं। ये तो खुद ही काट कर बाते बना रहे हैं। मैंने किसी को नहीं काटा है। निलंबित होने के बाद भी मैं अपनी स्टाइल नहीं बदलूंगा फिर चाहे मुझे हमेशा के लिए निलंबित कर दें। जिस रवैए से ये लोग सदन चलाना चाहते हैं, उसके खिलाफ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संचार माध्यमों