Protest continues in assembly since night —विधानसभा में रात से धरना जारी
Protest continues in assembly since night —विधानसभा में रात से धरना जारी छोटा अखबार। राजस्थान विधानसभा में विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा में पूरी रात धरने पर बैठे रहे। भागर को मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकालते समय विधायकों ने धक्का-मुक्की की। मामले में विरोध जताते हुये कांग्रेस विधायक सारी रात धरने पर बैठे रहे और भजन गाते रहे। आपको बतादें कि सोमवार कि सदन में लाडनूं कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को स्पीकर ने निलंबित कर दिया। इस दौरान हंगामा शुरू हुआ तो स्पीकर ने मार्शल को बुला लिया। मामले को लेकर मार्शल और कांग्रेस विधायक भिड़ और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान हिंडौन विधायक अनीता जाटव की चूड़ियां टूट गईं, तो विधायक हरिमोहन शर्मा, रामनिवास गावड़िया और घनश्याम सहित कई विधायक गिर गए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का कहना है कि व्यवस्था देने के लिए पाँच बार कहा, नियमावली बताई लेकिन प्रतिपक्ष की हठधर्मिता, प्रतिपक्ष विधायक का गरिमापूर्ण आसन की ओर अभद्र व्यवहार शर्मनाक व निन्दनीय रहा। प्रतिपक्ष को ऐसे सदस्य का बचाव करना, अलोकतान्त्रिक और व...