Posts

Showing posts from August 5, 2024

पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को लालसोट के ग्राम डूंगरपुर में आयोजित आभार सभा में कहा कि सरकार इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देगी और पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे। जनता से संकल्प पत्र में किया हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनकी सरकार भी जिस कार्य का शिलान्यास करेगी, उसका उद्घाटन भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था और सरकार बनते ही इस बारे में एमओयू कर लिया गया। शीघ्र ही इस परियोजना का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। इस योजना से 13 जिलों को लाभ मिलेगा। श्री शर्मा ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपने रौंदने का काम किया गया था। 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि मछली पकड़ी है, लेकिन मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा।   

Barmer बाड़मेर में कांस्टेबल का गैंगरेप कांड

Image
Barmer बाड़मेर में कांस्टेबल का गैंगरेप कांड छोटा अखबार।  बाड़मेर की शहर कोतवाली में पदस्थापित कांस्टेबल ने अपने चार साथियों के साथ गैंगरेप कांड कर दिया। इस कांड का ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, भोमाराम पुत्र भगवानाराम निवासी चैनपुरा, कैलाश पुत्र धुड़ाराम धोरीमन्ना, सुनिल पुत्र बाबूलाल और जगदीश के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नाबालिग की मां ने बताया कि वह शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आरोपी भोमाराम ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बहला फुसला कर प्रलोभन देकर बातचीत की और जाल फंसा लिया। फरवरी माह में बाड़मेर में लक्ष्मीनगर स्थित एक मकान में बुलाया। जहां कांस्टेबल नरेंद्र, कैलाश और भोमाराम ने सामूहिक बलात्कार किया। और घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपियों ने शोषण किया। इस दौरान आरोपी उसे गुजरात के राजकोट भी लेकर गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया कि एक सप्ताह पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।    नाबालि...

Raj Kisan Girdawari App —बिना पटवारी के किसान खुद कर सकता है अपनी फसल की गिरदावरी

Image
Raj Kisan Girdawari App —बिना पटवारी के किसान खुद कर सकता है अपनी फसल की गिरदावरी छोटा अखबार। प्रदेश में अब किसान बिना पटवारी के अपनी फसल का गिरदावरी कर सकता है। राज्य सरकार ने किसानों की राहत प्रदान करने के लिये ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ शुरू किया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने खेत पर बैठकर आसानी से अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। कृषि विभाग के अनुसार किसान को अपने मोबाइल में ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ डाउनलोड करना होगा। फिर अपने आधार कार्ड से उसे लॉगिन कर अपनी फसल की ई-गिरदावरी शुरू कर सकता है। ई-गिरदावरी प्रक्रिया के दौरान किसान को अपने खेत का खसरा नंबर और खड़ी फसल की फोटोग्राफ दर्ज करनी होगी। फिर पटवारी इसे ऑनलाइन पोर्टल पर किसान की गिरदावरी को प्रमााणित करेगा। ई-गिरदावरी से किसान को कई तरह के लाभ होगें।जैसे पटवारी पर निर्भरता कम होगी और वास्तविक फसल की गिरदावरी हो सकेगी जिसका उचित लाभ किसान को होगा।