Posts

Showing posts from July 18, 2024

Bulldozer Action —प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश पर फिर गरजा बुलडोजर

Image
  Bulldozer Action —प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश पर फिर गरजा बुलडोजर  छोटा अखबार। प्रदेश की राजधानी जयपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही हो या ना हो लेकिन प्रदेश के कई शहरों में बुलडोजर जरूर चल रहे हैं। प्रदेश में दुसरी बड़ घटना है, जहां हाई कोर्ट की पालना में कई घर उजाड़ दिये।  मामला शाहपुरा जिले का है। यहां भीलवाडा- अजमेर रोड़ पर बसे रायला कस्बे में धर्म तालाब में अवैध रूप से किए गए निर्माण पर प्रशासनने बुलडोजर चला दिये। प्रशासन ने धर्म तालाब में बने मकानों को हटाने के लिए 10 बजे तक का समय दिया था। वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती में तालाब में अतिक्रमण कर बनाई गई करीब आधा किलोमीटर सड़क को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने पत्रकारों को बताया कि धर्मतालाब के बीच हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाएगा। उन्होने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार  अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को मुक्त करना है।  आपको बतादें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल ने धर्म तालाब में अतिक्रमण को लेकर रायला ग्राम पंचायत पर नाराजगी जताई हैं। ट्र...

Rajasthan VidhanSabha- विधानसभा में 8 लीटर शराब घर रखने की उठी मांग

Image
 Rajasthan VidhanSabha- विधानसभा में 8 लीटर शराब घर रखने की उठी मांग छोटा अखबार। कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने आज आदिवासी समाज के मुद्दों पर चर्चा करते हुए 8 लीटर शराब घर में रखने की मांग कर डाली। उन्होने सदन में कहा कि आदिवासी की बात सब लोग करते हैं, लेकिन धरातल पर आदिवासी समाज के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस दौरान घोघरा मांग उठाते हुए कहा कि एक तरफ़ राजस्थान सरकार ने अंग्रेज़ी शराब की बड़ी-बड़ी दुकानें खोल रखी है। अमीर आदमी के लिए शराब उपलब्ध है, लेकिन आदिवासी बेल्ट में 1 या दो लीटर शराब भी किसी आदिवासी के पास मिल जाए तो पुलिस झूठा मुक़दमा बनाकर उसे पैसे वसूलती है। ऐसे में शादी-ब्याह, वार-त्योहार पर आदिवासियों को आठ लीटर महुए की शराब घर रखने की छूट दी जाए। 

Babulal Kharadi- बोल, भील प्रदेश की मांग पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी के

Image
 बोल, भील प्रदेश की मांग पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी के छोटा अखबार। खराड़ी ने कहा कि हम सामाजिक समरसता में विश्वास रखते हैं। छोटे राज्य होना चाहिए, लेकिन जाति आधारित राज्य की मांग जायज नहीं है। हमारी तरफ से ऐसा प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य और केंद्र से फंड मिल रहा है। सरकार ने 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, यह बजट के अतिरिक्त है। कर्मचारियों का अलग कैडर है, भर्तियां भी हमारा ही विभाग करेगा। 

बोल गजेंद्र सिंह शेखावत के

Image
 बोल, गजेंद्र सिंह शेखावत के छोटा अखबार। "पिछली सरकार को विश्वास नहीं था, उन्होंने टुकड़ों-टुकड़ों में पंचायती राज चुनाव 4 साल में करवाए. राजस्थान में लोकतंत्र के 35 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बाद भी आधे से ज्यादा जगह पर भी अपने जिला प्रमुख नहीं बन पाई. उन्होंने टुकड़ों में चुनाव करवाए लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया." - गजेंद्र सिंह शेखावत "पहले कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल के बारे में याद करें. उनके पीसीसी चीफ, विधायकों में किस तरह के बातें होती थी. उनकी सरकार के डिप्टी सीएम और विधायक अज्ञात वास में चले गए थे. सरकार होटल में जाकर बंद रही. जिनके खुद के घर कांच के होते हैं उन्हें पत्थर उछालने से पहले सोचना चाहिए." - गजेंद्र सिंह शेखावत

Rajasthan Politics:— सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं —सीपी जोशी

Image
 Rajasthan Politics:— सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं —सीपी जोशी  छोटा अखबार। प्रदेश में भाजपा उपचुनावों को लेकर गंभीर नजर आ रही है। हालांकि अभी चुनावों की घोष्ण नहीं हुई। वहीं भाजपा पांचों सीट जीतने का दावा कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सभी पांचो विधानसभा सीटों का दौरा कर जिला स्तर पर कार्ययसमितियों से चर्चा कर रहे है। पहले नागौर फिर दौसा और अब टोंक में चुनावी चर्चा करने पहुंचे हैं सीपी जोशी।  टोंक पहुंचे श्री जोशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की पांचों सीट भाजपा जीतेगी। उन्होने सचिन पायलट की चुनौती के सवाल पर कहा कि पायलट की क्षेत्र में कोई चुनौती नहीं है। श्री जोशी ने डोटासरा पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से वे भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उनकी पार्टी ने भी उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। वहीं जब किरोड़ी लाल मीणा पर सवाल किया तो जोशी चुप्पी साध गये।