Posts

Showing posts from March 28, 2024

27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश

27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश छोटा अखबार। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना बालेसर के मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान गॉव से कुल 27 तौला सोना सहित करीब 4 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह थी घटना पिछले वर्ष 22 नवम्बर को पुलिस थाना बालेसर में अशोक कुमार पुत्र डूगराराम निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान ने पुलिस थाना बालेसर में रिपोर्ट पेश कर अपने रहवासी मकान से दिन के दोहपर में कुल 27 तौला सोना सहित 04 लाख की चोरी हो गई। जिस पर ममला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थाना हल्का क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह व अति. पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग, वृताधिकारी बालेसर श्रीमति कैलाश कंवर राठौड़ को निर्देश दिये जिस पर थानाधिकारी उप निरीक्षक नरपतदान ., साइबर सैल सहायक उप निरीक्षक अमानाराम व डूगरसिंह के साथ थाना व साइबर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई। गठित टीम ने घटना...