Posts

Showing posts from March 22, 2024

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना

पटवारी की गलती के कारण किसान को लगा 25,00,000 रुपए लाख का चुना छोटा अखबार। राजस्व तहसील बज्जू के पटवार मंडल रणजीतपुरा के पटवारी ने चक 13 आरडीवाई बी में जीवनराम सोनार के नाम की जमीन की जमाबंदी में जाति सोनार की जगह कुम्हार प्रजापति दर्ज कर दी जिसका दलाल लोग मुनेखा और एक गोविंदसर के राजपूत ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके एक अन्य फर्जी व्यक्ति जीवनराम को राजस्व तहसील बज्जू लाकर के कुम्हार प्रजापति जाति बता करके द्रोपती नाम की महिला को 25 लाख रुपए में जमीन विक्रय कर दी और उप पंजीयक कार्यालय बज्जू में तहसील कार्यालय के आगे बैठे वकील ने तहसील में मिलकर के उसकी तारीख 21.02.24 को रजिस्ट्री भी करवा दी उसके बाद में द्रौपदी अपनी रजिस्ट्री लेकर पटवारी के पास इंतकाल दर्ज करवाने के लिए वापस गई तो पता चला कि यह जमीन कुम्हार नहीं सोनार जाति  की है और सोनार खुद संसार में भी नहीं है और दो दिन बाद में ही उस जमाबंदी में पटवारी ने जाती कुम्हार प्रजापति से वापस सोनार दर्ज करवा दी जिसके कारण अब उस रजिस्ट्री का इंतकाल भी दर्ज नहीं हो पाएगा और उसमें दो गवाह भी बज्जू के  गायना जाति के व्यक्ति हैं और...