Posts

Showing posts from January 26, 2024

religious death:— 5 साल के लला की धार्मिक मौत

Image
 religious death:— 5 साल के लला की धार्मिक मौत छोटा अखबार। हरिद्वार में धार्मिक आस्था की परिकाष्ठा देखने को मिली। संचार माध्यमों के अनुसार एक महिला ने अपने ही 5 साल के बच्चे को बार-बार गंगा में डुबकी लगवाकर मार डाला। जानकारी के अनुसार 5 साल के लला को ब्लड कैंसर था, वहीं परिवार वालों का मानना था कि हरिद्वार में गंगा के प्रति आस्थानुसार डुबकी लगाने से उनका लला ठीक हो जाएगा। हर की पौड़ी पर मौजूद लोगों के अनुसार परिजनों के द्वारा लगातार बच्चे को डुबकी लगवाई जा रही थी और मंत्रों का जाप किया जा रहा था, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बच्चे की चीखें सुनकर परिजनों को रोकने की भी कोशिश भी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और 5 साल के लला की मौत हो गई।