Posts

Showing posts from January 23, 2024

विधानसभा के बाद वित्त विभाग में होगा बड़ा बदलाव

Image
  विधानसभा के बाद वित्त विभाग में होगा बड़ा बदलाव छोटा अखबार। प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में 8 फरवरी के बाद बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है । सबसे बड़ी तब्दीली वित्त विभाग में संभावित है । इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में जिलों से लेकर मुख्यालय बड़ा देखने को मिलेगा ।  प्रदेश का लेखानुदान 8 फरवरी को पारित होने के बाद सरकार तसल्ली से कार्य करेगी । वैसे जिन अधिकारियों ने तबाही मचा रखी थी, उनकी सफाई जारी है । जेडीए की सचिव नलिनी कठोतिया की समानांतर सरकार चल रही थी और फाइल भी तेजी से क्रियाशील थी । इसी तरह जेडीए के ही अतिरिक्त आयुक्त आनंदी लाल वैष्णव और प्रवीण कुमार को भी जेडीए से रुखसत कर दिया गया है । नई जेडीसी मंजु राजपाल तीनो के कामकाज से खुश नही थी ।  पता चला है कि अखिल अरोड़ा का वित्त विभाग से जाना लगभग तय था । लेकिन लेखनुदान की वजह से वित्त विभाग में किसी को नही हटाया गया । अरोड़ा की तरह नरेश ठकराल, कृष्ण कांत पाठक, वाणिज्य कर आयुक्त रवि कुमार सुरपुर तथा ओमप्रकाश कसेरा आदि में से किसी को भी डिस्टर्ब नही किया । ऐसी संभावना है कि अखिल अरोड़ा सहित वित्त विभाग से जुड़े सभी अफसरों को बदला जाना