Amazing Journey News: पैसे के अभाव में 250 किलोमीटर का हैरतअंगेज़ सफर
Amazing Journey News: पैसे के अभाव में 250 किलोमीटर का हैरतअंगेज़ सफर
छोटा अखबार।
जबलपुर के रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक हैरतअंगेज़ मामला देखने को मिला। मामला दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी का है। एक व्यक्ति ने टिकट के पैसे नहीं होने के कारण ट्रेन की बोगी के नीचे पहिये के पास बैठ कर 250 किलोमीटर का हैरतअंगेज़ सफर तय किया।
मामले का खुलासा जब हुआ तब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण करने के लिये रेलवे कर्मचारियों द्वारा S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ देखा। कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को वहां से निकाला और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया की उसके पास टिकट के लिए पैसा नही था। इस कारण उसने सफर के लिए यह हैरतअंगेज़ रास्ता चुना।
Comments