Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दुखद टैंकर हादसा, मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का लिया जायजा
Accident News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दुखद टैंकर हादसा, मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का लिया जायजा
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा में हुए टैंकर हादसे में घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली व अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां चल रहे राहत बचाव कार्यों का भी निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले घायलों की जानकारी लेने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। वहीं श्री शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री ने दुखद टैंकर हादसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Comments