JDA News: 12 मुख्य सडकों से 31 अक्टूबर तक हटायें जाएंगे अतिक्रमण और अवरोध
JDA News: 12 मुख्य सडकों से 31 अक्टूबर तक हटायें जाएंगे अतिक्रमण और अवरोध
छोटा अखबार।
जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव निषांत जैन की अध्यक्षता में शनिवार को जेडीए के मंथन सभागार में जेडीए की समीक्षा कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में जेडीए सचिव ने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को शहर में संचालित कोचिंग इंस्टीट्यूट के संबंध में संबंधित बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को 12 मुख्य सडकों पर अवरोधों और अतिक्रमणों के कारण सडक निर्माण नहीं हो पा रहा है, ऐसे अवरोधों व अतिक्रमणों को 31 अक्टूबर, 2024 तक हटवाने के भी निर्देश दिये। श्री जैन ने आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र की समस्त ऑनलाईन सेवाओं की पेडेंसी शून्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीटीएस और सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को गुणात्मक रूप से 30 दिवस में लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्ताकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट -2024 के लिये आवश्यक सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने, जोनवार समीक्षा करते हुए कर्व स्टोन की मरम्मत करवाने, मीडियन में पेड लगवाने, रोड पेच वर्क और साफ-सफाई करवाने, विभिन्न आवश्यक स्थानों पर लाईटिंग, फुटपाथ-मीडियन मरम्तीकरण व सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई करवाना, पेड लगवाने और गू्रमिंग, विद्युतीकरण कार्य, जैसे कार्य करवाने के निर्देश दिये। लाईट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने और इससे संबंधित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग कर पेन्डेन्सी शून्य करने के भ्सी निर्देश दिये। उन्होंने कोर्ट में लंबित प्रकरणों की प्रभावी और पुख्ता पैरवी नहीं करने वाले अधिवक्ताओं को बदलने के निर्देश दिये, जिससे जेडीए के पक्ष में निर्णय पारित हो सके।
Comments