Crime News: बच्ची को मुंह में दबाकर दौड़ा गधा, तीन घंटे तक मचाया उत्पात
Crime News: बच्ची को मुंह में दबाकर दौड़ा गधा, तीन घंटे तक मचाया उत्पात
छोटा अखबार।
पाली के सोजत में एक गधे ने बच्ची को मुंह में दबा लिया और बचाने पर लोग आये तो गधा दौड़ाने लगा। ये घटना लगातार तीन घंटे तक चलती रही। ये घटना सोजत के गुड़ा कलां गांव की है। संचार माध्यमों के अनुसार गुड़ा कलां गांव में सुबह लगभग 11 बजे राह चलती महिला भंवरी देवी पत्नी प्रतापराम को काट लिया। महिला के चिल्लाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कुछ समय बाद लोगों ने महिला को गधे के चंगुल से छुड़ा दिया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा शनिवार की है। स्कूल पढने गई गायत्री (4) जब इंटरवल में खाना खाने घर आ रही थी तो असके साथ उपरोक्त हादसा हो गया। घटना के दौरान गधे ने बच्ची को जांघ से पकड़ लिया और दौड़ने लगा। घटना होने पर गांव में हड़कंप मच गया। गधे मालिक सहित लोगों ने 3 घंटे की मशक्कत करने के बाद गधे को रस्सी से जकड़ कर उसका मुंह रस्सियों से बांध दिया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Comments