Cleanliness is service: स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन

Cleanliness is service: स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन 


छोटा अखबार।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 इस वर्ष 17 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक पूरे राज्य में चलाया गया। जिसका राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा थे। 

उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य की नगरीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्र में 7000 से ज्यादा अपेक्षित कचरा पॉइंट्स (CTU)की सफाई की गई l पखवाड़े में 2 हजार 618 जन भागीदारी के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद, हेरिटेज वॉक ,कल्चरल प्रोग्राम ,स्कूलों में संवाद के कार्यक्रम और मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा स्वच्छता योद्धाओं के स्वास्थ्य की जांच और लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने के लिए 333 सफाई मित्र शिविरों का आयोजन भी किया गया।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्वनिधि यानी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले नगरीय निकायों और बैंकों को गांधी जयंती पर केंद्र सरकार की अनुशंसा पर यूडीएच मंत्री श्री खर्रा द्वारा सम्मानित किया गया। 

नगर निगम जयपुर हेरिटेज का भी स्वच्छता पखवाड़े का समापन बुधवार को जल महल की पाल, आमेर रोड, जयपुर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त अरुण कुमार हसीजा रहे। उन्होंने 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

हेरिटेज निगम आयुक्त हसीजा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड जोन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे हो चुके हैं, और इस दौरान शहर, राज्य और देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सुधार निरंतर बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में भी जयपुर अपने नागरिकों के सहयोग से उच्च स्थान पर रहेगा। कार्यक्रम में स्वच्छता चैंपियन, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ गार्डन, स्वच्छ अस्पताल और स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला