UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री
UDH Minister —सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा है —यूडीएच मंत्री
छोटा अखबार।
आपको बतादें कि झुंझुनूं जिले के केड गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों द्वारा तबादला नीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी यह महसूस नहीं हुआ कि सरकार बदल चुकी है लेकिन आने वाले दो-तीन महीने में यह भी महसूस हो जाएगा। पत्रकारों ने सवाल किया कि तबादला नीति शुरू नहीं होने से अभी तक लोगों को सरकार बदलने जैसा अहसास नहीं हो रहा। इस पर मंत्री खर्रा ने कहा कि हां, यह थोड़ा सा सही है कि अभी यह महसूस नहीं हुआ लेकिन जल्द ही यह महसूस हो जाएगा।
———
Comments