Bharat Bandh 2024 : प्रदेश में प्रस्तावित भारत बंद के दौरान चलेगी रोडवेज, एमडी ने जारी की गाईड लाईन
Bharat Bandh 2024 : प्रदेश में प्रस्तावित भारत बंद के दौरान चलेगी रोडवेज, एमडी ने जारी की गाईड लाईन
छोटा अखबार।
प्रदेश में प्रस्तावित भारत बंद के दौरान रोडवेज संचालन के लिये डिपो प्रबंधकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। जारी दिशा—निर्देशों के तहत यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखने के लिये कहा है। रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए है।
निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि बसों का संचालन यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर सुरक्षित और सावधानी पूर्वक किया जाए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर बसों को आगार कार्यशाला में या किसी अन्य सुरक्षित स्थान खड़ा किया जाए। निगम वाहनों को अवांछनीय/असामाजिक तत्वों से दूर रखें तथा स्थानीय प्रशासन/पुलिस थानों से समन्वय बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका/घटित होने पर स्थानीय प्रशासन एवं केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष मुख्यालय जयपुर को तुरंत से अवगत कराया जाए। क्षेत्र में निगरानी और नजदीकी डिपो प्रबंधक से कॉर्डिनेट करने के बाद ही बसों का संचालन करेंगे।
वहीं दूसरी ओर जयपुर में भी लो-फ्लोर बसों के संचालन को लेकर जेसीटीएसएल ने दिशा-निर्देश जारी किये है। टोडी आगरा डिपो में बनाया नियंत्रण कक्ष। उग्र प्रदर्शन या किसी घटना की आशंका होने पर बसों को नजदीकी पुलिस थाने में पहुंचे। यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए बसों का संचालन के निर्देश दिए है।
Comments