होटल में 6 निर्दलीय विधायकों के डिनर कुछ......
होटल में 6 निर्दलीय विधायकों के डिनर कुछ......
छोटा अखबार।
जयपुर की एक पांच सितारा होटल में 6 निर्दलीय विधायकों के डिनर की फोटा ने प्रदेश की राजनीतिक में हलचल पैदा कर दी है। फोटो में रविन्द्र सिंह भाटी, यूनुस खान, प्रियंका चौधरी, चंद्रभान आक्या, जीवाराम चौधरी और रितु बनावत नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि ये सभी निर्दलीय विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी है। अब ये कयास लगाया जा रहा है कि ये उंट किस करवट बैठेगा और क्या भला—बुरा होगा।वहीं दूसरे संकेत ये भी है कि ये सभी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है और होटल में खाने का आयोजन भी इसी क्रम होना बताया जा रहा है।
Comments